ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी, अगले डेढ़ साल में पटरी पर दौड़ेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2021 03:49 PM2021-02-26T15:49:10+5:302021-02-26T15:50:46+5:30

नागपुरः प्रोजेक्ट के तहत कुल 268.63 किमी. के चार कॉरिडोर होंगे. यात्रियों का बेहतर प्रतिसाद मिलने पर फेरियां बढ़ाई जाएंगी.

nagpur Broad gauge metro rail project gets green signal railway board run on track in next one and a half year | ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी, अगले डेढ़ साल में पटरी पर दौड़ेगी

मॉडल को देशभर में अपनाए जाने की बात अब कही जा रही है. (file photo)

Highlightsप्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 305.18 करोड़ रुपए आंकी गई है.योजना में निजी निवेशकों को भी शामिल करने का प्रयास महामेट्रो द्वारा किया जा रहा है.गौरतलब है कि नागपुर का ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट देश का पहला अभिनव प्रोजेक्ट है.

नागपुरः महामेट्रो अजनी रेलवे स्टेशन से भारतीय रेलवे के समय अनुसार ब्रॉडगेज रूट पर अपनी मेट्रो ट्रेन चलाएगा. महामेट्रो के इस ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.

इससे अगले डेढ़ साल में मेट्रो ट्रेन प्रत्यक्ष रूप से ब्रॉडगेज रूट पर दौड़ती दिखाई देगी. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 268.63 किमी. के चार कॉरिडोर होंगे. यात्रियों का बेहतर प्रतिसाद मिलने पर फेरियां बढ़ाई जाएंगी. इससे आगे चलकर कॉरिडोर एरिया भी बढ़ जाएगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 305.18 करोड़ रुपए आंकी गई है.

इस योजना में निजी निवेशकों को भी शामिल करने का प्रयास महामेट्रो द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब है कि नागपुर का ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट देश का पहला अभिनव प्रोजेक्ट है. इस मॉडल को देशभर में अपनाए जाने की बात अब कही जा रही है.

शुरुआत में प्रायोगिक तौर पर तीन कोच वाली दस मेट्रो ट्रेनें ब्राडगेज रूट पर दौड़ेंगी. यात्री संख्या बढ़ने पर मेट्रो ट्रेनों की संख्या 30 तक ले जाई जाएगी. कोच संख्या भी बढ़ाने का प्रस्ताव है. इस प्रोजेक्ट में टिकट की रकम में महामेट्रो और भारतीय रेलवे की कितनी हिस्सेदारी होगी? यह फिलहाल तय नहीं हुआ है. 

Web Title: nagpur Broad gauge metro rail project gets green signal railway board run on track in next one and a half year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे