नगालैंड शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने पर सहमति जताई

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:58 PM2021-09-02T19:58:47+5:302021-09-02T19:58:47+5:30

nagaland education department agreed to open school for class 9 and 10 | नगालैंड शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने पर सहमति जताई

नगालैंड शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने पर सहमति जताई

नगालैंड का स्कूली शिक्षा विभाग ‘ऑफलाइन’ पठन-पाठन के वास्ते कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलना चाहता है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता वाली कोविड-19 उच्च स्तरीय समिति (एचपीसी) लेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 29 अप्रैल से राज्य के शैक्षणिक संस्थान बंद थे और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चल रही थीं। उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 26 जुलाई से बहाल की गई थीं। स्कूली शिक्षा के प्रधान निदेशक शानवास सी. ने कहा, “शिक्षा विभाग का विचार है कि कक्षा नौ और 10 की कक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएं लेकिन स्कूलों को खोलने के बारे में निर्णय उच्च स्तरीय समिति को लेना है।” उन्होंने कहा कि अगर एचपीसी विभाग के विचार मांगेगा तो चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का सुझाव दिया जाएगा। कोविड-19 की दर कम होने के कारण कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने से शुरुआत की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: nagaland education department agreed to open school for class 9 and 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे