हिंदुत्व समूहों द्वारा मुसलमानों को खलनायक दिखाने के लिए पैदा किए मिथक तोड़ने होंगे: कुरैशी

By भाषा | Published: March 7, 2021 01:31 PM2021-03-07T13:31:43+5:302021-03-07T13:31:43+5:30

Myths created by Hindutva groups to show Muslims as villains have to be broken: Qureshi | हिंदुत्व समूहों द्वारा मुसलमानों को खलनायक दिखाने के लिए पैदा किए मिथक तोड़ने होंगे: कुरैशी

हिंदुत्व समूहों द्वारा मुसलमानों को खलनायक दिखाने के लिए पैदा किए मिथक तोड़ने होंगे: कुरैशी

(आसिम कमाल)

नयी दिल्ली, सात मार्च देश के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों को खलनायक के तौर पर दिखाने के लिए ‘‘हिंदुत्व समूहों द्वारा पैदा किए गए मिथकों’’ को तोड़ने का समय आ गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम परिवार नियोजन की अवधारणा का विरोध नहीं करता है और मुस्लिम भारत में सबसे कम बहुविवाह करने वाला समुदाय हैं।

कुरैशी ने अपनी नई किताब ‘द पॉप्युलेशन मिथ: इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया’ में तर्क दिया है कि मुसलमानों ने जनसंख्या के मामले में हिंदुओं से आगे निकलने के लिए कोई संगठित षड्यंत्र नहीं रचा है और उनकी संख्या देश में हिंदुओं की संख्या को कभी चुनौती नहीं दे सकती।

कुरैशी ने अपनी इस किताब के संबंध में ‘पीटीआई भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि आप कोई झूठ सौ बार बोलें, तो वह सच बन जाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार ‘‘बहुत प्रबल’’ हो गया है और अब वर्षों से इस समुदाय के खिलाफ प्रचारित की जा रही इस बात को चुनौती देने का समय आ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myths created by Hindutva groups to show Muslims as villains have to be broken: Qureshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे