हॉस्टल वॉर्डन ने छात्रा को आधी रात को किया फोन, कहा, 'पत्नी घर पर नहीं है, खाना बनाने आ जाओ'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 15, 2019 10:12 AM2019-11-15T10:12:56+5:302019-11-15T10:13:25+5:30

Hostel Warden: उत्तराखंड स्थित जीबी पंत यूनवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर एक छात्रा को आधी रात को फोन करके परेशान करने आरोप लगा है

'My wife is not home, who will cook, you come': Hostel warden calls girl student at midnight | हॉस्टल वॉर्डन ने छात्रा को आधी रात को किया फोन, कहा, 'पत्नी घर पर नहीं है, खाना बनाने आ जाओ'

जीबी पंत यूनिवर्सिटी के हॉस्टल वॉर्डन पर लगा छात्रा को परेशान करने का आरोप

Highlightsइस यूनिवर्सिटी का हॉस्टल वॉर्डन एक छात्रा को आधी रात को फोन करके करता था परेशानलड़की की शिकायत के बाद इस हॉस्टल वॉर्डन को पद से हटा दिया गया है

उत्तराखंड स्थित जीबी पंत यूनवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने कथित तौर पर एक छात्रा को आधी रात को फोन करके घर आकर खाने पकाने के लिए कहा था, क्योंकि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत यूनवर्सिटी के डीन डॉक्टर सलिल तेवारी ने कहा कि एक लड़की ने इस मुद्दे को वीसी के समक्ष उठाया था।

उन्होंने कहा, 'एक लड़की ने इस मुद्दे को अक्टूबर में हुई विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक समिति की बैठक में वाइस चांसलर (वीसी) के सामने उठाया गया था। लेकिन क्योंकि उसके द्वारा कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई थी, इसलिए आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई' 

आधी रात को छात्रा को फोन करता था प्रोफेसर

छात्राओं ने वीसी से की गई शिकायत में कहा था कि प्रोफेसर, जो उनके हॉस्टल का वॉर्डन था, कथित तौर पर एक छात्रा को आधी रात में फोन करता था। जब लड़की ने फोन काट देती देती थी, तब भी वह उसे लगातार फोन करता रहता था।   

लड़की का आरोप है कि एक बार आधी रात को उसने उसे बर्थडे विश करते हुए टेक्स्ट मैसेज भेजा और फिर उसे फोन करके कहा, 'मेरी पत्नी घर पर नहीं है, खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ।' इस लड़की ने प्रोफेसर द्वारा उसे भेजे गए मैसेज को सबूत के तौर पर भी दिखाया था, लेकिन यूनिवर्सिटी की समिति ने प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।   

इस रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि जब ये घटना हुई थी तो आरोपी प्रोफेसर एक होस्टल का वॉर्डन था, लेकिन बाद में अक्टूबर में उसे वॉर्डन पद से हटा दिया गया।  

राज्यपाल ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जीबी पंत यूनवर्सिटी की एक छात्रा द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लिया है। एक बयान में, राज्यपाल ने वाइस चांसलर को निर्देश दिया है कि वह मामले की जांच करें और प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

राज्यपाल ने साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को पंत यूनिवर्सिटी की महिला छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने साथ ही वीसी से यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल के मैनेजमेंट को लेकर रिपोर्ट भी मांगी है।

पंत यूनिवर्सिटी के रजिस्टार एपी शर्मा ने कहा है कि राज्यपाल के निर्देशानुसार, 'वे मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, हम इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते है। प्रोफेसर को पहले ही वॉर्डन के पद से हटा दिया गया है। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि यहां पढ़ रही लड़कियों को कोई समस्या न हो।' 

Web Title: 'My wife is not home, who will cook, you come': Hostel warden calls girl student at midnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे