तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किसानों से की अपील, कहा- विरोध को पूरे देश में जारी रखें, किसान अगर चाहें तो बदल सकते हैं सरकारें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2022 07:33 PM2022-05-22T19:33:24+5:302022-05-22T19:33:24+5:30

सीएम केसीआर ने कहा कि किसान नेताओं से मेरा एक ही अनुरोध है कि हम इस विरोध को न केवल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में बल्कि पूरे देश में जारी रखें। किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकारें। 

My only request to farmers' leaders is that we should continue this protest, not just in Punjab, Haryana, Delhi, and UP but across the country | तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किसानों से की अपील, कहा- विरोध को पूरे देश में जारी रखें, किसान अगर चाहें तो बदल सकते हैं सरकारें

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किसानों से की अपील, कहा- विरोध को पूरे देश में जारी रखें, किसान अगर चाहें तो बदल सकते हैं सरकारें

Highlightsसीएम केसीआर ने कहा- किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकारेंउन्होंने कहा- किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी करार दिया गयाउन्होंने कृषि कानून की वापसी को लेकर किसानों को किया प्रणाम

चंडीगढ़: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने आंदोलन को पूरे देश में जारी रखें। उन्होंने कहा, अगर वे चाहें तो सरकारें बदल सकते हैं। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से मेरा एक ही अनुरोध है कि हम इस विरोध को न केवल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में बल्कि पूरे देश में जारी रखें। किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकारें। 

उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी करार दिया गया। अफसोस है कि 75 साल की आजादी के बाद भी हमें ऐसी सभाएं करनी पड़ती है। बहुत दुख होता है... किसान आंदोलन चलाते हुए और केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के मजबूर करने वाले किसानों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। 

इससे पहले सीएम केसीआर ने कहा, तेलंगाना राज्य बनने से पहले, किसानों के बहुत सारे मुद्दे बने रहे। किसान आत्महत्या कर रहे थे। हम सुधार कर रहे हैं, किसानों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। केंद्र हमसे बिजली बिल लगाने, मीटर लगाने को कह रहा है। हम मरेंगे लेकिन मीटर नहीं लगाएंगे। 

दिल्ली सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए केसीआर ने कहा, दिल्ली के सीएम केजरीवाल भाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की सेवा करने का मौका मिला। हम भी हमेशा अपने किसान भाइयों और बहनों का समर्थन करेंगे। जो मर गए हैं हम उन्हें वापस नहीं ला सकते लेकिन इस दर्द में हम आपके साथ हैं।

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब या हरियाणा के किसानों के लिए नहीं पूरे देश के लिए था। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए स्टेडियमों को जेल में बदलना चाहती थी, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी।

Web Title: My only request to farmers' leaders is that we should continue this protest, not just in Punjab, Haryana, Delhi, and UP but across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे