शौहर ने महिला को वीडियो कॉल पर बोला तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने भी दर्ज नहीं की शिकायत 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 22, 2018 06:37 PM2018-10-22T18:37:40+5:302018-10-22T18:37:40+5:30

मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। पीड़ित महिला नुसरत जहां का कहना है कि उसके पति ने उसे वीडियो कॉल पर तलाक दे दिया और जब वह वापस आई तो उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। 

Muzaffarnagar: \victim Nusrat Jahan says My husband gave me triple talaq on video call | शौहर ने महिला को वीडियो कॉल पर बोला तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने भी दर्ज नहीं की शिकायत 

शौहर ने महिला को वीडियो कॉल पर बोला तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने भी दर्ज नहीं की शिकायत 

तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है, जिसमें महिला के पति ने वीडियो कॉल पर उसे तलाक दे दिया। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, जहां से उसे निशारा हाथ  लगी है। वहीं पुलिस ने का कहना है कि उसे तलाक के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। 

दअसल, मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। पीड़ित महिला नुसरत जहां का कहना है कि उसके पति ने उसे वीडियो कॉल पर तलाक दे दिया और जब वह वापस आई तो उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। 

पीड़ित महिला ने कहा, 'मेरे पति ने मुझे अपने भाई के साथ हलाला करने के लिए कहा, जिसे मैंने मना कर दिया। वहीं, पुलिस ने मेरी शिकायत को दर्ज नहीं किया। मैं न्याय की मांग करती हूं।'



इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।


आपको बता दें कि देश में यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन मुस्लिम महिलाओं को तलाक दिए जा रहे हैं। इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची में फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया था। पीड़िता ने इस संबंध में पिठोरिया थाने में मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता की साल 2015 में मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। उसको उसके पति ने फोन पर ही तीन तालाक अर्थात तलाक तलाक तलाक बोल दिया था।

वहीं, सितंबर में आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में एक और मामला सामने आया था, जहां ओमान में रह रहे शौहर ने महिला को वॉट्रसऐप के जरिए तलाक दे दिया था। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की थी। 

Web Title: Muzaffarnagar: \victim Nusrat Jahan says My husband gave me triple talaq on video call

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे