मुजफ्फरनगर के किसानों ने पंजाब के प्रदर्शनकारियों को दिया समर्थन

By भाषा | Published: November 28, 2020 07:59 PM2020-11-28T19:59:26+5:302020-11-28T19:59:26+5:30

Muzaffarnagar farmers support Punjab protesters | मुजफ्फरनगर के किसानों ने पंजाब के प्रदर्शनकारियों को दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर के किसानों ने पंजाब के प्रदर्शनकारियों को दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 नवंबर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए सौ से ज्यादा किसानों ने मुजफ्फरनगर जिले के ताल्डा गांव के निकट पानीपत-खटीमा राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया।

ये किसान ‘दिल्ली चलो’ का आह्ववान करने वाले पंजाब के किसानों का समर्थन कर रहे थे।

इसी तरह का एक अन्य धरना चापर गांव में भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं ने दिया और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए एक मसौदा ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा तथा इस कानून को ‘ किसान विरोधी’ बताया।

इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली की सीमा से लगते यूपी गेट पर पहुंचे हैं ताकि वे राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzaffarnagar farmers support Punjab protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे