दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल: मुस्लिम वोटर्स ने कांग्रेस को छोड़ AAP को दिया वोट, आंकड़ों में भारी अंतर

By पल्लवी कुमारी | Published: February 10, 2020 10:36 AM2020-02-10T10:36:59+5:302020-02-10T10:36:59+5:30

दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत 62 फीसदी रहा। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए हैं और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। 

Muslim voters choose AAP over Congress, claim exit poll Delhi election 2020 | दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल: मुस्लिम वोटर्स ने कांग्रेस को छोड़ AAP को दिया वोट, आंकड़ों में भारी अंतर

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली चुनाव: वोटिंग के बाद EVM को लेकर लगातार आप पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है।दिल्ली चुनाव के लगभग सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिख रही है।

दिल्ली चुनाव 2020 के तमाम एग्जिट पोल ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छोड़ मुस्लिम वोटर्स ने आम आदमी पार्टी ( AAP) को ज्यादा वोट दिया है। सीएए और एनआरसी के खिलाफ सरकार की खुलकर बगावत करने के बाद भी कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद नहीं बन सकी है। इंडिया टूडे ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि 69 फीसदी मुस्लिम वोटर ने आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट किया है। सिर्फ 15 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है। वहीं 9 फीसदी लोगों मुस्लिम वोटर ने बीजेपी को वोट किया है। 

जब AAP के पक्ष में मतदान करने का कारण पूछा गया, तो मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि यह बीजेपी के खिलाफ अपनी जीत के कारण था। दूसरे शब्दों में, दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं ने AAP को वोट दिया क्योंकि उन्हें लगा कि कांग्रेस की तुलना में आप बीजेपी को हराने के लिए यह बेहतर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की भी मानें तो दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में एकतरफा आप को ही वोट पड़ा है। 

दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत 62 फीसदी रहा। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए हैं और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। 

सभी चैनल के एग्जिट पोल का हाल

1. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 , बीजेपी को 05 से 19 और कांग्रेस को जीरो से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। 

2. इंडिया टु़डे-एक्सिस के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59-68,  बीजेपी को 02-11 और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

3. रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 48 से 61 सीटें, बीजेपी को 9 से 21 सीटें और कांग्रेस को 1 सीटें मिल रही हैं।

4. सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। 

5. टीवी-9 भारतवर्ष- सिसरो के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 54 सीटें, बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 1 सीट मिल रही है।

6. टाइम्स नाउ - IPSOS एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 , बीजेपी को 26 और कांग्रेस को जीरो सीट। 

7. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

8. न्यूजएक्स-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 56 और बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है।
 

Web Title: Muslim voters choose AAP over Congress, claim exit poll Delhi election 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे