मुंबई बारिश अलर्ट: सरकार ने NDRF की और टीमें मांगीं, पुणे के निचले इलाके में अलर्ट, 35 लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाया

By भाषा | Published: August 4, 2019 04:05 PM2019-08-04T16:05:24+5:302019-08-04T16:05:24+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में फंसे 35 लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। ठाणे के रेजिडेन्ट उप-कलेक्टर शिवाजी पाटिल ने बताया कि कल्याण तालुका के खदावली के पास जू-नंदखुरी गांव में सुबह 10 बजे से लोग अपने घरों में फंसे हैं। उनके घरों में पानी भर गया है।

Mumbai rains: Maharashtra seeks 6 more NDRF teams | मुंबई बारिश अलर्ट: सरकार ने NDRF की और टीमें मांगीं, पुणे के निचले इलाके में अलर्ट, 35 लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाया

‘‘राज्य सरकार एनडीआरएफ, थल सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है । ’’ 

Highlightsठाणे जिले में फंसे 35 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाला गयाबांध से पानी छोड़े जाने के बाद पुणे के निचले इलाके में अलर्ट

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पास के जिलों में भारी बारिश के कारण बने हालात से निपटने के लिए रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के छह और दलों की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और उसका आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ पूरी तरह तैयार है और शहर तथा मुंबई महानगर क्षेत्र में हालात की निगरानी कर रहा है। सीएमओ ने कहा, ‘‘राज्य सरकार एनडीआरएफ, थल सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है । ’’ 

ठाणे जिले में फंसे 35 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाला गया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में फंसे 35 लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। ठाणे के रेजिडेन्ट उप-कलेक्टर शिवाजी पाटिल ने बताया कि कल्याण तालुका के खदावली के पास जू-नंदखुरी गांव में सुबह 10 बजे से लोग अपने घरों में फंसे हैं। उनके घरों में पानी भर गया है। रक्षा अधिकारी ने कहा ‘‘ राज्य सरकार के अनुरोध पर 35 लोगों को निकालने के लिए आईएएफ ने सांताक्रूज (मुम्बई में) से एक एमआई17 हेलीकॉप्टर को भेजा है।’’

पाटिल ने कहा कि फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के सभी प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि कल्याण तालुका में और उसके आसपास कई गांव भातसा नदी की चपेट में आ गए हैं। इसमें जू-नंदखुरी गांव सबसे अधिक प्रभावित है। मुम्बई और उसके निकटवर्ती जिले ठाणे और पालघर में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

 पुणे के निचले इलाके में अलर्ट

बांध के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण मुठा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद महाराष्ट्र के पुणे जिले के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। जल जमाव से प्रभावित कामशेट इलाके में एक मकान में सात लोगों का परिवार फंस गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने उन लोगों को बचाया। खडकवासला बांध से और ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद बालेवाडी, बानेर, औंध, यरवदा, सिंघाद रोड और बोपोडी के निचले इलाके में जल जमाव हो गया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

Web Title: Mumbai rains: Maharashtra seeks 6 more NDRF teams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे