मुंबई, एक दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक विशेष एनडीपीएस अदालत से हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की एक ड्रग मामले में जमानत को रद्द करने का अनुरोध किया।
दंपती के घर से 86.5 ग्राम गांजा मिलने के बाद 21 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने जमानत दे दी थी।
एनसीबी ने विशेष एनडीपीसी अदालत से जमानत रद्द करने का अनुरोध किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के एक निचली अदालत के आदेश को रद्द कर एजेंसी को हिरासत में उनसे पूछताछ की अनुमति देने का भी अनुरोध किया।
अदालत ने मंगलवार को दंपती को नोटिस जारी किया और अगले सप्ताह मामले में सुनवाई हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Mumbai: NCB demands cancellation of Bharti, her husband's bail
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे