मुंबई के मॉल में भीषण आग, 12 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, पास की बिल्डिंग से 3500 लोगों को निकाला गया

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2020 08:58 AM2020-10-23T08:58:02+5:302020-10-23T09:00:48+5:30

मुंबई के नागपाड़ा में एक मॉल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इस बीच दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

Mumbai mall fire at Nagpada area around 3500 people evacuated from adjacent residential building | मुंबई के मॉल में भीषण आग, 12 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, पास की बिल्डिंग से 3500 लोगों को निकाला गया

मुंबई के मॉल में लगी भीषण आग

Highlightsमुंबई के नागपाड़ा में एक मॉल में लगी आग, आग बुझाने की कोशिश अभी जारीगुरुवार रात लगी थी मॉल में आग, दमकल विभाग के दो कर्मचारी घायल, अस्पताल पहुंचाया गया

मुंबई के नागपाड़ा में एक मॉल में लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी है। इस बीच दमकल विभाग के दो कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश के बीच घायल हो गए हैं। सिटी सेंटर मॉल में आग गुरुवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर लगी थी लेकिन 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है। वहीं, मॉल के पास बिल्डिंग से भी करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया है। 

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है। आग को शुरूआत में स्तर-एक की श्रेणी में रखा गया लेकिन रात करीब पौने ग्यारह बजे आग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों में फैल गई जिसके बाद इसे स्तर-तीन की श्रेणी में रखा गया। बाद में इसे और बढ़ाकर स्तर-5 का कर दिया गया।


बताया जा रहा है कि आग जिस समय लगी उस समय मॉल में करीब 200 से 300 लोग मौजूद थे। हालांकि, बिना किसी नुकसान के इन्हें मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

दमकल के 24 इंजन और 16 बड़े टैंकर समेत दमकल की कुल 50 गाड़ियां आग पर काबू पाने के काम में जुटी हुई हैं। इसके अलावा 250 से अधिकारी अधिकारी और दमकलकर्मी भी तैनात हैं। आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में लगी थी। इस मंजिल पर ज्यादातर दुकानें मोबाइल और उससे जुड़ी सामग्रियों की ही हैं। 

वहीं, घायल दमकलकर्मियों को जेजे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है। सिटी मॉल के ठीक पीछे ही बहुमंजिला इमारत ऑर्चिड टॉवर है, जहां से 3500 लोगों को एहतियातन बाहर निकाला गया है।

इससे पहले गुरुवार को ही दिन में कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में आग लगने की भी खबर आई थी। इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया।

Web Title: Mumbai mall fire at Nagpada area around 3500 people evacuated from adjacent residential building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे