मुंबई: फार्मा कंपनी में गैस लीक से हड़कंप, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जांच जारी

By स्वाति सिंह | Published: June 7, 2020 02:45 AM2020-06-07T02:45:14+5:302020-06-07T06:08:55+5:30

मुंबई के कुछ इलाकों में शनिवार देर रात गैस लीकेज की घटना से अफरातफरी मच गई, जब बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम की घंटियां बजने लगी।घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है।

Mumbai: Gas leak at pharma company office in Chembur, authorities on spot | मुंबई: फार्मा कंपनी में गैस लीक से हड़कंप, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जांच जारी

 घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है।

Highlightsमुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस लीक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस लीकेज की घटना सामने आई है। शनिवार को मुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस लीक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीएमसी के अनुसार गैस लीकेज की जांच जारी है। 

मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद अलर्ट हुए बीएमसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा। जांच के दौरान एक फार्मा कंपनी से गैस लीक होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हैं। घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है।

गैस पाइलपाइन की हुई  जांच

महानगर गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा, 'मुंबई के कई इलाकों से रात करीब 10 बजे गैस लीक की शिकायतें मिलीं। इमर्जेंसी टीम उन इलाकों में पहुंच चुकी है। हमलोग पाइपलाइन सिस्टम को चेक कर रहे हैं और अभी तक कहीं से डैमेज या लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।'

वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा, 'हमलोगों को मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलीं। घाटकोपर, विख्रोली, पवई के अलावा बाद में पंतनगर इलाके में भी गैस लीक की शिकायतें मिलीं। टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच की जा रही है। बीएमसी ने प्रभावित इलाके के लोगों से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आपको कुछ भी गंध लगे तो भीगे तौलिये या कपड़े से नाक को ढंक लें।' 

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर दी ये सलाह

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।'

Web Title: Mumbai: Gas leak at pharma company office in Chembur, authorities on spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई