मुंबई: अंधेरी के ईएसआईसी कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग से 6 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By धीरज पाल | Published: December 17, 2018 05:34 PM2018-12-17T17:34:09+5:302018-12-17T20:20:59+5:30

वहीं, मध्य कोलकाता में सोमवार की दोपहर एक मिनीबस में आग लग गयी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

Mumbai: fire in ESIC Kamgar Hospital in Andheri, rescue operations | मुंबई: अंधेरी के ईएसआईसी कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग से 6 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई: अंधेरी के ईएसआईसी कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग से 6 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई है। रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में कई मरीज फंसे होने की खबरें आ रही है। प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।  


एएनआई एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में एक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। मौके पर 16 एम्बूलेंस मौजूद है। बता दें कि 47 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके सुरक्षित बचा लिया गया है। 


ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 147 लोगों को बचाया गया। 


वहीं, मध्य कोलकाता में सोमवार की दोपहर एक मिनीबस में आग लग गयी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

मिनी बस जब चल रही थी तभी कुछ यात्रियों ने धुंआ निकलते देखा। इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। कुछ ही देर में आग वाहन के अंदर तक फैल गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25-30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।

हावड़ा से आ रही यह मिनीबस मेतियाब्रुज की ओर जा रही थी। आग लगने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है। यात्री खुद ही बस से उतर गये थे।

Web Title: Mumbai: fire in ESIC Kamgar Hospital in Andheri, rescue operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे