बीएमसी ने जिंदा आदमी को श्मशान घाट पहुंचाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों ने लगाई क्लास

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2021 07:37 PM2021-04-20T19:37:31+5:302021-04-20T22:54:46+5:30

महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्ते से कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन 50 हजार से अधिक आ रहे हैं, लेकिन लोग आवाजाही एवं भीड़ इकट्ठा करने पर लगी पाबंदियों का उल्लंघन कर रहे हैं।

mumbai covid A LIVING man taken to cremation centre by BMC social media see video | बीएमसी ने जिंदा आदमी को श्मशान घाट पहुंचाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों ने लगाई क्लास

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। (file photo)

Highlightsमुंबई बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ट्वीट किया है।राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है।राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए थे। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बीएमसी द्वारा एक जिंदा आदमी को श्मशान घाट ले जाया गया था।

बैग को एम्बुलेंस में देखा गया है। लोगों ने बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। बैग का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि एक जिंदा आदमी बैग में पड़ा है। वीडियो में आदमी को कुछ बड़बड़ाते हुए सुना जा सकता है। बीएमसी की चौंकाने वाली उदासीनता का वीडियो मुंबई बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ट्वीट किया है।

महाराष्ट्र में संक्रमण के 58,924  नए मामले, 351 लोगों की मौत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है। राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं। विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों कर छुट्टी दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है।

राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 नए मामले सामने आए। मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है।

Web Title: mumbai covid A LIVING man taken to cremation centre by BMC social media see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे