महाराष्ट्र एटीएस ने सिमी के एक और सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार, 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में था दोषी

By भाषा | Published: December 14, 2019 05:48 AM2019-12-14T05:48:35+5:302019-12-14T05:48:35+5:30

ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में 13 साल पहले एक छापे के बाद दर्ज किए गए मामले में एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख की तलाश थी, जो भाई हैं।

Mumbai: ATS arrests another SIMI member wanted in 2006 train | महाराष्ट्र एटीएस ने सिमी के एक और सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार, 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में था दोषी

File Photo

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 2006 के एक मामले में प्रतिबंधित संगठन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के एक अन्य सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में 13 साल पहले एक छापे के बाद दर्ज किए गए मामले में एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख की तलाश थी, जो भाई हैं। वे कथित रूप से एथेशम सिद्दीकी के साथ जुड़े थे, जो 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में एक दोषी था।

छापे के दौरान विस्फोटक सहित “आपत्तिजनक सामग्री” जब्त की गई थी। एटीएस अधिकारी ने बताया कि एजाज को गुरुवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से गिरफ्तार किया गया और उससे मिली जानकारी के आधार पर इलियास को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों को आगे जांच के लिए मुंबई लाया जा रहा है। 

Web Title: Mumbai: ATS arrests another SIMI member wanted in 2006 train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे