महाराष्ट्रः मुंबई मैराथन में दौड़ते समय कार्डियक अरेस्ट से 64 साल के बुजुर्ग की मौत, सात लोगों को आया हार्ट अटैक

By रामदीप मिश्रा | Published: January 19, 2020 12:24 PM2020-01-19T12:24:06+5:302020-01-19T12:24:06+5:30

बॉम्बे हॉस्पिटल के पीआरओ ने बताया, '64 वर्षीय गजानन मलजलकर की आज सुबह टाटा मुंबई मैराथन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।'

Mumbai: 64 year old Gajanan Maljalkar died of cardiac arrest while running the Tata Mumbai Marathon | महाराष्ट्रः मुंबई मैराथन में दौड़ते समय कार्डियक अरेस्ट से 64 साल के बुजुर्ग की मौत, सात लोगों को आया हार्ट अटैक

Photo: ANI

Highlightsमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार (19 जनवरी) को मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।मैराथन के दौरान सात लोगों को दौरा पड़ा है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार (19 जनवरी) को मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, मैराथन के दौरान सात लोगों को दौरा पड़ा है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मुबंई मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रवाना किया।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीआरओ ने बताया, '64 वर्षीय गजानन मलजलकर की आज सुबह टाटा मुंबई मैराथन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आज दौड़ के दौरान कुल 7 लोगों को दिल का दौरा पड़ा। सभी लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।'

सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई मैराथन के 17वें संस्करण के ड्रीम रन को हरी झंडी दिखाई। अभिनेता राहुल बोस भी ड्रीम रन में भाग लिया। रन के दौरान गीतकार गुलज़ार भी बच्चों के साथ मौजूद थे।


बता दें, सेना के श्रीनि बुगाथा को टाटा मुंबई मैराथन में भारतीय पुरुष दल की जबकि सुधा सिंह महिला दल की अगुवाई की। बुगाथा ने पिछले दो महीनों में दिल्ली हाफ मैराथन और कोलकाता 25 किमी दौड़ जीती थी। 

इधर, सात बार की ओलंपिक पदक विजेता और नौ बार की विश्व चैम्पियन अमेरिकी जिमनास्ट शैनोन मिलर को 17वीं टाटा मुंबई मैराथन का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दूत चुना गया था। अमेरिका की 42 वर्षीय जिमनास्ट को ‘अमेरिकी ओलंपिक हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली पहली महिला एथलीट हैं। 

उन्होंने 1992 ओलंपिक में पांच पदक (दो रजत, तीन कांस्य) जीते थे जो अमेरिकी एथलीट द्वारा किसी भी खेल में सबसे ज्यादा हासिल किये गये पदक हैं। वह पहली अमेरिकी जिमनास्ट हैं जिन्होंने दो विश्व आल राउंड खिताब जीते हैं।

Web Title: Mumbai: 64 year old Gajanan Maljalkar died of cardiac arrest while running the Tata Mumbai Marathon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे