मुंबई: धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 1583

By सुमित राय | Published: May 25, 2020 06:34 PM2020-05-25T18:34:49+5:302020-05-25T18:53:24+5:30

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस के 42 नए केस सामने आए, जिसके बाद इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1583 हो गई।

Mumbai: 42 new COVID19 positive cases have been reported in Dharavi, taking the total number of cases to 1583, No death has been reported today | मुंबई: धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 1583

मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1583 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं।महाराष्ट्र में 50231 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि मुंबई में 30542 मरीज हो गए हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण मुंबई के स्लम एरिया धारावी में लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को इलाके में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत भरी खबर है कि पिछले 24 घंटे में धारावी में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी देते हुए बताया, "मुंबई के धारावी इलाके में आज कोविड-19 के 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1583 हो गई है। हालांकि आज इलाके में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।"

देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आए हैं कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में 50231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अकेले मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 30542 हो गई है। पूरे महाराष्ट्र में अब तक 1635 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है, जबकि मुंबई में 988 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

सोमवार से देशभर में शुरू हो गई हैं विमान सेवाएं

कोविड​​-19 लॉकडाउन के कारण दो महीने के बाद यात्री विमान सेवाएं शुरु होने पर सोमवार को भारतीय विमानन कंपनियों ने दोपहर 12:45 बजे तक मुंबई हवाई अड्डे से 20 उड़ानों का परिचालन किया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में कहा कि करीब 1900 लोगों ने यात्रा की। सरकार ने लॉकडाउन के बाद 25 मार्च को सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की थी। सरकार ने पिछले हफ्ते घरेलू उड़ानों के परिचालन पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था।

एमआईएएल ने कहा कि दोपहर 12:40 बजे तक सात उड़ानों से कुल 266 यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जबकि दोपहर 12.45 बजे तक 13 उड़ानों से कुल 1,613 यात्री अलग-अलग गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

देशभर में 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 138845 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4021 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 57720 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में कोरोना के 77103 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Mumbai: 42 new COVID19 positive cases have been reported in Dharavi, taking the total number of cases to 1583, No death has been reported today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे