मुकुल रॉय ने 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप TMC पर लगाया, कहा- पश्चिम बंगाल की सीएम आतंक में लिप्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2019 09:21 AM2019-06-09T09:21:46+5:302019-06-09T09:21:46+5:30

पश्चिम बंगाल: शनिवार शाम (8 जून) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और बीजेपी समर्थकों में संघर्ष हुआ। जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए।  

Mukul Roy TMC goons attacked BJP workers, Mamata Banerjee responsible for Bengal unrest | मुकुल रॉय ने 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप TMC पर लगाया, कहा- पश्चिम बंगाल की सीएम आतंक में लिप्त

मुकुल रॉय

Highlightsमुकुल रॉय ने कहा है कि हमने गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय और हमारे राज्य के नेताओं को संदेशखली के बारे में सूचना भी भेज दी है। बीजेपी नेता मुकुल रॉय संदेशखली में हई हिंसा के बाद हालातों का जायजा लेने जाएंगे।

लोकसभा चुनाव-2019 के शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम (8 जून) पश्चिम बंगाल के संदेशखली विधानसभा क्षेत्र  में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप मुकुल रॉय ने टीएमसी नेताओं पर लगाया है। मुकुल रॉय ने कहा है कि टीएमसी नेताओं  द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुकुल रॉय ने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके नेता आतंक में लिप्त हैं। 

मुकुल रॉय ने कहा है कि हमने गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय और हमारे राज्य के नेताओं को संदेशखली हिंसा के बारे में सूचना भी भेज दी है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा,  अभी-अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी।

शनिवार शाम (8 जून) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और बीजेपी समर्थकों में संघर्ष हुआ। जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए।  उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कयूम मोल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस की ओर से फिलहाल कोई मरने वालों की संख्या के बारे में अभी नहीं बताया गया है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Mukul Roy TMC goons attacked BJP workers, Mamata Banerjee responsible for Bengal unrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे