ओवैसी के मुस्लिम किराएदार नहीं हिस्सेदार वाले बयान पर नकवी का पलटवार, 'रोजी-रोटी बचाने के लिए फिजूल की बातें करते हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2019 03:47 PM2019-06-01T15:47:46+5:302019-06-01T15:47:46+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश के मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं ना कि किराएदार। उन्होंने देश के मुस्लिमों से अपील की है कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए।

Mukhtar Naqvi Attacks Asaduddin Owaisi Over Muslims Can Visit Mosques Remark | ओवैसी के मुस्लिम किराएदार नहीं हिस्सेदार वाले बयान पर नकवी का पलटवार, 'रोजी-रोटी बचाने के लिए फिजूल की बातें करते हैं'

ओवैसी के मुस्लिम किराएदार नहीं हिस्सेदार वाले बयान पर नकवी का पलटवार, 'रोजी-रोटी बचाने के लिए फिजूल की बातें करते हैं'

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। मुख्तार अब्बास नकवी को मोदी कैबेनिट में अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हिस्‍सेदार और किराएदार वाले बयान पर मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पटलवार किया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए ये सब फिजूल बातें करते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश के मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं ना कि किराएदार। उन्होंने देश के मुस्लिमों से अपील की है कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस देश में धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार संविधान से मिला है और उसे कोई सरकार छीन नहीं सकती है। 

नकवी ने कहा है कि असदुद्दीनओवैसी को अनावश्यक बातें करने की आदत हो गई है। वो बस देश की जनता को भड़काने का काम करते हैं। नकवी ने यह कहा कि मोदी सरकार के पास 130 करोड़ देश की जनता का भरोसा है और सभी जानते हैं कि वे मोदीजी के नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। देश की जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है। 

नकवी ने यह भी कहा है कि जो लोग ऐसी बातें करते हैं वो उनको मोदी का सबका साथ, सबका विकास वाले नारे को याद करना चाहिए। 

300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी नहीं हो सकती है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्‍तान के वजीर-ए-आजम 300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर कि असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।' बता दें कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें मिली है वहीं बीजेपी के साथ एनडीए को 353 सीटें मिली है। ओवैसी ने कहा, 'हमें हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम आबाद ही रखेंगे। हम यहां पर बराबरा के सहरी हैं,  हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं। 

असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं। ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया।

Web Title: Mukhtar Naqvi Attacks Asaduddin Owaisi Over Muslims Can Visit Mosques Remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे