साल 2007 में एक एक्सीडेंट में प्रणब मुखर्जी के सिर में लगी थी चोट, 13 साल पहले इलाज करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा

By भाषा | Published: August 13, 2020 04:16 AM2020-08-13T04:16:02+5:302020-08-13T04:16:02+5:30

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद हालत नाजुक बनी हुई है, इस बीच 13 साल पहले उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि एक्सीडेंट के बाद भी वह बहुत शांत और सौम्य मरीज थे।

Mukherjee suffered head injury in mishap but was calm, says doctor who treated him in 2007 Read more at: https://www.deccanherald.com/national/mukherjee-suffered-head-injury-in-mishap-but-was-calm-says-doctor-who-treated-him-in-2007-872658.html Read... R | साल 2007 में एक एक्सीडेंट में प्रणब मुखर्जी के सिर में लगी थी चोट, 13 साल पहले इलाज करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा

प्रणब मुखर्जी को एक दुर्घटना में सिर में चोट आई थी। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रेन सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।13 साल पहले एक कार दुर्घटना में प्रणब मुखर्जी के सिर में चोट लगी थी।

कोलकाता। दिल्ली में सेना के अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। ऐसे में 13 साल पहले एक कार दुर्घटना के बाद उनका इलाज करने वाले पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के एक डॉक्टर का कहना है कि बेइंतहा दर्द के बावजूद वह बहुत शांत और सौम्य मरीज थे। पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ और कृशनगर में एक नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर बासुदेव मंडल सात अप्रैल, 2007 की रात को याद करते हैं।

वह कहते हैं, उस दिन मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता लौटते हुए नदिया जिले में नकाशीपाड़ा में मुखर्जी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। एक ट्रक ने तत्कालीन वित्त मंत्री मुखर्जी की कार को टक्कर मार दी और उनके सिर में चोट आयी। पहले उन्हें एक स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनके सिर पर टांके लगाए गए और उन्हें कृशनगर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

मंडल ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन या एक्स-रे की सुविधा नहीं थी। मुझे जिला प्रशासन से फोन आया और उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां करें रखें, मुखर्जी को मेरे नर्सिंग होम लाया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मुखर्जी को एसएसकेएम, कोलकाता के कुछ बेहतरीन डॉक्टरों की निगरानी में मेरे नर्सिंग होम लाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मुखर्जी को दर्द था, लेकिन वह बहुत शांत और सौम्य रहे। वह बहुत विनम्र थे। हमने जांच की और पता चला कि, कोई अंदरुनी चोट नहीं है। बाद में उसी रात उन्हें कोलकाता ले जाया गया।’’ मंडल का कहना है कि राष्ट्रपति बनने के बाद भी वह ‘‘मुझे नहीं भूले।’’

Web Title: Mukherjee suffered head injury in mishap but was calm, says doctor who treated him in 2007 Read more at: https://www.deccanherald.com/national/mukherjee-suffered-head-injury-in-mishap-but-was-calm-says-doctor-who-treated-him-in-2007-872658.html Read... R

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे