'मुगलों ने इतने हिंदुओं को मारा, मंदिर तोड़े, उनके द्वारा बनाए गए सभी स्थानों के नाम बदले जाएं', मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर बोले सुवेंदु अधिकारी
By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2023 09:45 PM2023-01-28T21:45:56+5:302023-01-28T22:03:17+5:30
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है तो हम एक सप्ताह के भीतर सभी ब्रिटिश और मुगल नामों को हटा देंगे।

'मुगलों ने इतने हिंदुओं को मारा, मंदिर तोड़े, उनके द्वारा बनाए गए सभी स्थानों के नाम बदले जाएं', मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर बोले सुवेंदु अधिकारी
कोलकाता: मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' करने पर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुगलों द्वारा बनाए गए सभी चीजों के नाम बदलने की बात कही है। शनिवार को अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (मुगलों ने) इतने हिंदुओं को मारा, मंदिरों को तोड़ा। उनके नाम वाले सभी स्थानों की पहचान की जाए और उनका नाम बदला जाए। अगर बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है तो हम एक सप्ताह के भीतर सभी ब्रिटिश और मुगल नामों को हटा देंगे।
वहीं त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में टीएमसी की स्थिति गोवा से भी खराब होगी। वहां टीएमसी के जितने भी उम्मीदवार होंगे, उन सभी की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वहां लड़ाई केवल भाजपा और CPM-कांग्रेस गठबंधन के बीच रहेगी।
इन्होंने इतने हिंदुओं का कत्ल किया, इतने मंदिरों को नष्ट किया। केवल मुगल गार्डन ही नहीं बल्कि पूरे देश से इनका नाम हटा देना चाहिए। BJP सरकार बंगाल में आएगी तो 1 सप्ताह में अंग्रेजों और मुगलों का नाम हटा देगी: मुगल गार्डन के नाम बदलने पर पश्चिम बंगाल में LoP सुवेंदु अधिकारी pic.twitter.com/NCb1Vh6MPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
आपको बता दें कि शनिवार को मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया, राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां (राष्ट्रपति भवन) जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि देश के लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रपति भवन के बगीचे का नाम मुगल गार्डन से बदलकर अमृत उद्यान हो गया है। आप सोचेंगे की नाम में क्या रखा है मगर नाम में बहुत कुछ रखा है, खासतौर पर तब, जब देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हो।