मप्र: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित, न्यायिक जांच के आदेश

By भाषा | Published: September 14, 2021 03:22 PM2021-09-14T15:22:03+5:302021-09-14T15:22:03+5:30

MP: Youth dies in police custody, four policemen suspended, judicial inquiry ordered | मप्र: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित, न्यायिक जांच के आदेश

मप्र: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित, न्यायिक जांच के आदेश

भोपाल, 14 सितंबर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में कथित रूप से पुलिस हिरासत में 24 वर्षीय युवक की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे गोगांवा निपानी गांव के निवासी किशन मानकर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।

वहीं, भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किशन को उसके भाई और अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया था।

मंत्री ने कहा, ‘‘मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मैंने संबंधित थाना प्रभारी, एक सहायक उप निरीक्षक और दो आरक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

मिश्रा ने कहा कि मृतक के भाई ने दावा किया है कि वह सांस की बीमारी से पीड़ित था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का असली कारण पता चलेगा।

घटना के बाद खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ओंकारेश्वर पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवक की मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए किशन को थाने लाया गया था। लगभग आधी रात को उसने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे ओंकारेश्वर के अस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पिछले हफ्ते ही पड़ोसी जिले खरगोन में पुलिस हिरासत में 35 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Youth dies in police custody, four policemen suspended, judicial inquiry ordered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे