MP: कांग्रेस नेता बोले, नंगे व भूखे घर से हैं शिवराज, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया ये जवाब

By अनुराग आनंद | Published: October 12, 2020 02:58 PM2020-10-12T14:58:15+5:302020-10-12T17:37:44+5:30

कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर के बयान के वीडियो को साझा करते हुए बीजेपी मध्य प्रदेश ने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।

MP: Yes ... I belong to a 'bare-hungry' family, that's why I understand their pain and suffering: CM Shivraj Singh | MP: कांग्रेस नेता बोले, नंगे व भूखे घर से हैं शिवराज, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया ये जवाब

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 8 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 7 प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हां...मैं गरीब हूं इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में उप-चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने विवादित बयान दिया था। इस बयान के जवाब में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हां... मैं ‘नंगे-भूखे’परिवार से हूं, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हां...मैं गरीब हूं इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं। गरीब हूं इसी लिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं, इसीलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं... प्रदेश को समझता हूं।

कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में ये कहा था-

पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार के नहीं हैं। शिवराज के पास बमुश्किल 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन आज वे हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं जो उन्होंने किसानों का खून पीकर जमा किया है।

कांग्रेस विधायक के बयान पर भाजपा ने ये कहा-

कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर के बयान के वीडियो को साझा करते हुए बीजेपी मध्य प्रदेश ने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।

एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है? वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो। गुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया।

गुजरात की 8 सीटों के उपचुनाव के लिए BJP ने की 7 प्रत्‍याशियों की घोषणा-

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 8 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 7 प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलने के इंतजार में है। भाजपा में उम्‍मीदवारों के चुनाव में आखिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फैसला ही अंतिम रहा।

गुजरात में विधानसभा की आठ सीट पर आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। भाजपा ने रविवार को 7 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर दिये जिनमें गढडा सीट पर पूर्व मंत्री आत्‍मा राम परमार को प्रत्‍याशी बनाया गया है वहीं कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 5 पूर्व विधायक भी उम्‍मीदवार बने हैं।

Web Title: MP: Yes ... I belong to a 'bare-hungry' family, that's why I understand their pain and suffering: CM Shivraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे