सोनल मानसिंह ने रास में कहा-"उड़ानों में कलाकारों के वाद्ययंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं "

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2019 03:28 PM2019-12-09T15:28:51+5:302019-12-09T15:28:51+5:30

उच्च सदन की मनोनीत सदस्य सोनल मानसिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कलाकार प्रदर्शन के लिए जब उड़ानों से कहीं जाते हैं तब उनके वाद्य यंत्रों तथा परिधानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुचित उपाय किए जाने चाहिए जो आम तौर पर उड़ानों द्वारा नहीं किए जाते।

mp sonal man singh says on musical instrument | सोनल मानसिंह ने रास में कहा-"उड़ानों में कलाकारों के वाद्ययंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं "

सोनल मानसिंह ने रास में कहा-"उड़ानों में कलाकारों के वाद्ययंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं "

Highlightsवह एक नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान से न्यूयार्क गए। मनोनीत सदस्य ने कहा ‘‘यह हास्यास्पद और पीड़ादायक है।’’ उन्होंने मांग की कि संस्कृति मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस मुद्दे पर साथ बैठकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करना चाहिए।

प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने सोमवार को राज्यसभा में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एयर इंडिया सहित विभिन्न उड़ानों में यात्रा कर रहे कलाकारों के वाद्य यंत्रों की सुरक्षा का समुचित ध्यान नहीं रखा जाता। उच्च सदन की मनोनीत सदस्य सोनल मानसिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कलाकार प्रदर्शन के लिए जब उड़ानों से कहीं जाते हैं तब उनके वाद्य यंत्रों तथा परिधानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुचित उपाय किए जाने चाहिए जो आम तौर पर उड़ानों द्वारा नहीं किए जाते।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में एक प्रख्यात सितार कलाकार को न्यूयार्क में दो नवंबर को एक प्रस्तुति देनी थी। वह एक नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान से न्यूयार्क गए। उनका सितार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पैक किए जाने के बावजूद टूट गया। सोनल के अनुसार, सितार की कीमत चार लाख रुपये थी और एयर इंडिया ने माफी मांगने के बजाय सितार वादक से कहा कि वाद्य यंत्र की सुरक्षा के लिए वह कोई दूसरी सीट ले लें।

मनोनीत सदस्य ने कहा ‘‘यह हास्यास्पद और पीड़ादायक है।’’ उन्होंने मांग की कि संस्कृति मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस मुद्दे पर साथ बैठकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करना चाहिए। सोनल मानसिंह ने कहा ‘‘संस्कृति को गंभीरता से नहीं लिया जाता। मुझे इस बात का बेहद दुख होता है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से, प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का आम तौर पर कोई प्रतिनिधित्व नहीं है अत: उनकी ओर से आवाज भी नहीं उठ पाती।

Web Title: mp sonal man singh says on musical instrument

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे