सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिली खुजली वाले रसायन से भरी चिट्ठी, मोदी-शाह व डोभाल की फोटो पर क्रास भी मिली, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: January 14, 2020 02:15 PM2020-01-14T14:15:26+5:302020-01-14T15:19:45+5:30

जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पायेगा। वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आये इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की।

MP Sadhvi Pragya received a letter filled with itchy chemicals, also found a cross on the photo of Modi-Shah and Doval, know the whole matter | सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिली खुजली वाले रसायन से भरी चिट्ठी, मोदी-शाह व डोभाल की फोटो पर क्रास भी मिली, जानें पूरा मामला

सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिली खुजली वाले रसायन से भरी चिट्ठी, मोदी-शाह व डोभाल की फोटो पर क्रास भी मिली, जानें पूरा मामला

Highlightsनगर पुलिस अधीक्षक, टी टी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी। 

भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार की रात भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें उन्होंने जहरीले रसायन पदार्थ होने की आशंका जताई है। सूत्रों की मानें तो खुजली वाली रसायन होने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा, चिट्ठी में देश के प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह व अजित डोभाल की फोटो पर क्रास भी मिली। 

भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने 'भाषा' को बताया कि हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ हानिकारक रसायन वाले लिफाफे मिले हैं।''

जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पायेगा। वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आये इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की।

इसी बीच, नगर पुलिस अधीक्षक, टी टी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी।  

English summary :
MP Sadhvi Pragya received a letter filled with itchy chemicals, also found a cross on the photo of Modi-Shah and Doval, know the whole matter


Web Title: MP Sadhvi Pragya received a letter filled with itchy chemicals, also found a cross on the photo of Modi-Shah and Doval, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे