मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, बोले- "हार की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेरी"

By पल्लवी कुमारी | Published: December 12, 2018 12:11 PM2018-12-12T12:11:16+5:302018-12-12T12:11:16+5:30

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना पूरी होने के बाद दलवार स्थिति इस प्रकार है। कुल सीटें : 230 परिणाम :230 दल का नाम जीते कांग्रेस 114 भाजपा 109 बसपा 02 समाजवादी पार्टी। 

MP Result: Shivraj Singh Chouhan resigns, says I am only responsible for BJP defeat | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, बोले- "हार की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेरी"

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, बोले- "हार की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेरी"

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी  मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम शिवराज ने कहा, अब मैं मुक्त हूं और आजाद भी। 

मध्य प्रदेश की राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अब मैं मुक्त हूं, आय एम फ्री, मैं अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को देने जा रहा हूं। हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई भी दी है।"


इस्तीफा देने के बाद चौहान ने मीडिया से कहा, ‘‘इस्तीफा देकर आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पराजय की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी, मेरी और मेरी है।’’ चौहान ने कहा, ‘‘जनता का भरपूर प्यार भी मिला। कार्यकर्ताओं का भरपूर प्यार भी मिला। वोट भी हमें (कांग्रेस से) थोड़ा ज्यादा मिल गये, लेकिन संख्या बल में (कांग्रेस से) पिछड़ गये। इसलिए मैं संख्या बल के सामने शीश झुकाता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे।’’ चौहान ने कहा, ‘‘(मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) कमलनाथ को (कांग्रेस की जीत के लिए) मैंने शुभकामनाएं दी हैं। बधाई दी है।’’ 

मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर 28 को हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना हुई। इसमें प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है। कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है, जो बहुमत के 116 के जादुई आंकड़े से दो सीट कम है, जबकि 15 साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। राज्य में बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है। दोनों ही पार्टियों ने बुधवार की सुबह कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

Web Title: MP Result: Shivraj Singh Chouhan resigns, says I am only responsible for BJP defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे