MP Minister Vijay Shah: मंत्री विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर सख्त सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी गठित करने का निर्देश

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 19, 2025 14:30 IST2025-05-19T13:56:15+5:302025-05-19T14:30:52+5:30

MP Minister Vijay Shah: उच्चतम न्यायालय ने कहा कि एसआईटी में एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी होगी, पहली स्थिति रिपोर्ट 28 मई तक दाखिल की जाए।

MP Minister Vijay Shah Supreme Court reprimands comments Col Sofiya Qureshi says order to form SIT Entire nation in shame due your statement | MP Minister Vijay Shah: मंत्री विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर सख्त सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी गठित करने का निर्देश

file photo

Highlightsआईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया। तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया। संवेदनशील होना चाहिए और इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें संवेदनशील होना चाहिए और इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। न्यायालय ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी संबंधी जांच के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि एसआईटी में एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी होगी, पहली स्थिति रिपोर्ट 28 मई तक दाखिल की जाए। न्यायालय ने मध्य प्रदेश के मंत्री की माफी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ‘‘मगरमच्छ के आंसू’’ हैं।

 

 

 

उच्चतम न्यायालन ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह से कहा कि आपके बयान से पूरा देश शर्मसार है। हमने आपके वीडियो देखे, आप घटिया भाषा का इस्तेमाल करने की कगार पर थे। जन प्रतिनिधि होने के नाते आपको हर शब्द का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए।

Web Title: MP Minister Vijay Shah Supreme Court reprimands comments Col Sofiya Qureshi says order to form SIT Entire nation in shame due your statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे