इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं,  गुरु को नमन, नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज- 10 दिन में कर्ज़ा माफ और 15 मिनट में चीन साफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2020 08:05 PM2020-10-08T20:05:07+5:302020-10-08T20:05:07+5:30

10 दिन में कर्ज़ा माफ और 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं जिसने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये, यही समझ नहीं आता मुझे: राहुल गांधी के बयान पर म.प्र. के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

MP minister Narottam Mishra’s jibe at Rahul Gandhi ‘Where do you get such good quality of drugs’ | इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं,  गुरु को नमन, नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज- 10 दिन में कर्ज़ा माफ और 15 मिनट में चीन साफ

भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा था।

Highlightsमिश्रा ने कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह कहां से लाते हैं।’’ संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट नहीं लगते।इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं? यह समझ में नहीं आया मुझे तो।

भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष किया।

राहुल गांधी के ‘संप्रग सरकार होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते’ संबंधी बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह कहां से लाते हैं।’’ पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के साथ करीब पांच महीने से जारी गतिरोध को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में ‘‘चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती, अगर संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट नहीं लगते।’’

मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘10 दिन में कर्जा माफ, 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इन्हें पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं? यह समझ में नहीं आया मुझे तो।’’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी इन राज्यों में सत्ता में आएगी तो सरकार बनने के 10 दिन के अंदर दो लाख रुपये तक का किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मिश्रा को राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था, जिसमें उन्होंने (राहुल) भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा था।

Web Title: MP minister Narottam Mishra’s jibe at Rahul Gandhi ‘Where do you get such good quality of drugs’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे