MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 लोगों की हुई मौत, संक्रमण का कुल आंकड़ा 6859 पहुंचा

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:39 AM2020-05-26T04:39:59+5:302020-05-26T04:39:59+5:30

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 116 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 48, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

MP Ki Taja Khabar: 300 people died due to corona virus infection in Madhya Pradesh, total figure of infection reached 6859 | MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 लोगों की हुई मौत, संक्रमण का कुल आंकड़ा 6859 पहुंचा

कोरोना वायरस मरीज (फाइल फोटो)

Highlightsप्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल निषिद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) 825 हैं।

भोपाल: मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से दस और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, इंदौर एवं मंदसौर में दो—दो और उज्जैन, ग्वालियर एवं उमरिया में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 116 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 48, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में नौ, खरगोन, मंदसौर एवं देवास में आठ—आठ, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन—तीन, ग्वालियर में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर एवं ग्वालियर में नौ—नौ, खंडवा में आठ, बुरहानपुर एवं डिंडोरी में सात—सात नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,064 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,271, उज्जैन में 575, जबलपुर में 212, खरगोन में 118, धार में 111, ग्वालियर 107, रायसेन में 68, खंडवा में 230, बुरहानपुर में 278, मंदसौर में 88, देवास में 83, होशंगाबाद में 37, नीमच में 90, बड़वानी में 40, मुरैना में 83, भिण्ड में 49, सागर में 77, रतलाम में 31, रीवा में 28 एवं डिण्डोरी में 16 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल निषिद्ध क्षेत्र 825 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2,988 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,571 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,38,584 लोगों की कोविड—19 की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: 300 people died due to corona virus infection in Madhya Pradesh, total figure of infection reached 6859

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे