MP Ki Taja Khabar: उज्जैन के माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ

By बृजेश परमार | Published: May 31, 2020 06:16 AM2020-05-31T06:16:01+5:302020-05-31T06:16:01+5:30

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार   कार्य प्रारंभ हो गया है।

MP Ki Taja Khabar: 100-bed dedicated covid-19 hospital opened in Madhav Nagar Ujjain | MP Ki Taja Khabar: उज्जैन के माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ

उज्जैन के माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ

Highlightsउज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार कार्य प्रारंभ हो गया है।सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है ।

उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार   कार्य प्रारंभ हो गया है। 15  दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19  हॉस्पिटल  के रूप  में  अपग्रेड किये   हॉस्पिटल  में  सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन  लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम  आने  वाली  बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए  स्टील  टैंक की  व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है। माधव नगर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा ने बताया कि पहले दिन डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 25 सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों ने ओपीडी में अपना परीक्षण करवाया।

एक दिन पूर्व कलेक्टर ने देखा,फिर शुरू किया-

15  दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19  हॉस्पिटल  के रूप  में  अपग्रेड किये   हॉस्पिटल  में  सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन  लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम  आने  वाली  बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए  स्टील  टैंक की  व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है ।

कलेक्टर से आशीष सिंह ने शुक्रवार को  माधव नगर हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा था सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने  निर्देश दिए थे कि शनिवार से यहां पर ओपीडी प्रारंभ करके कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रारंभ कर दी जाए। कलेक्टर ने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया था तथा यहां विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईसीयू ,कोविड-19 वार्ड , पीपीटी किट पहनने उतारने के लिए बनाए गए  पृथक  पृथक  डॉनिंग एवं डोपिंग  कक्षों का निरीक्षण किया था।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: 100-bed dedicated covid-19 hospital opened in Madhav Nagar Ujjain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे