आज भी अनावरण के इंतजार में यहां खड़ी है इंदिरा गांधी की प्रतिमा, 33 साल से पहले हुआ था निर्माण

By मुकेश मिश्रा | Published: October 31, 2018 08:18 PM2018-10-31T20:18:04+5:302018-10-31T20:18:04+5:30

यहां पर एक एक बेहद अहम परियोजना का भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उद्घाटन किया था। उसके कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

MP: Indira Gandhi's statue yet to unveil from last 33 years | आज भी अनावरण के इंतजार में यहां खड़ी है इंदिरा गांधी की प्रतिमा, 33 साल से पहले हुआ था निर्माण

इंदिरा गांधी की प्रतिमा

पूरा देश जहां आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है वहीं एक ऐसी जगह है जहां उनकी प्रतिमा को अनावरण का इंतजार आज भी है।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित इंदिरा सागर परियोजना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम से जन समर्पित है और इस परियोजना का उद्घाटन भी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था। उसके कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद तत्कालीन प्रदेश सरकार ने नर्मदा नगर स्थित सभा स्थल पर ही इंदिरा गांधी की एक प्रतिमा स्थापित की थी परंतु विगत 33 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा आज भी अनावरण के इंतजार में खड़ी है।

इतनी महत्वपूर्ण जगह जहां कई मुख्यमंत्री कितनी ही मर्तबा आ चुके हैं परंतु स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण की और किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो पाया।

Web Title: MP: Indira Gandhi's statue yet to unveil from last 33 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे