वेंटिलेटर पर MP के राज्यपाल लालजी टंडन, लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By भाषा | Published: June 16, 2020 03:43 PM2020-06-16T15:43:11+5:302020-06-16T15:43:11+5:30

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पूर्व सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन सोमवार से वेंटिलेटर पर हैं।इस बीच एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें देखने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। वहां वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं।

MP Governor Lalji Tandon on ventilator, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Lucknow | वेंटिलेटर पर MP के राज्यपाल लालजी टंडन, लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। (file photo)

Highlightsटंडन (85) को 11 जून की सुबह सांस लेने में दिक्कत, पेशाब करने में परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है।अधिकारी ने बताया कि चौहान राज्यपाल टंडन से मिलने व उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये शीघ्र ही लखनऊ रवाना हुए।

लखनऊः सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं। मेंदाता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने मंगलवार को कहा, ‘‘वह (टंडन) कल से वेंटिलेटर पर हैं।’’

टंडन (85) को 11 जून की सुबह सांस लेने में दिक्कत, पेशाब करने में परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा सोमवार शाम जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और यकृत में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ गए। टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान राज्यपाल टंडन से मिलने व उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये शीघ्र ही लखनऊ रवाना हुए।

लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है। टंडन को सांस लेने में तकलीफ और अन्य परेशानी को लेकर 11 जून की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत गंभीर, मगर नियंत्रण में

सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की 'हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में' है। मेदांता अस्पताल द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक 85 वर्षीय टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के लिए उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और लिवर में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। 85 वर्षीय टंडन को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: MP Governor Lalji Tandon on ventilator, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे