मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 32.9 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा

By भाषा | Published: September 14, 2021 07:11 PM2021-09-14T19:11:46+5:302021-09-14T19:11:46+5:30

MP government targets to vaccinate 32.9 lakh people on PM Modi's birthday | मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 32.9 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा

मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 32.9 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा

भोपाल, 14 सितंबर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को प्रदेश के 32.90 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगाने का लक्ष्य रखा है।

प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए इसमें उन सभी लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्हें अब तक टीका नहीं लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के अनुसार 17 सितंबर से टीकाकरण के लिए ‘महाअभियान-3’ शुरु किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक (टीकाकरण) डॉ संतोष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश 17 सितंबर को 32.90 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 26 सितंबर तक प्रदेश की पूरी पात्र आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी प्रयास कर रही है।

इससे पहले मध्य प्रदेश ने एक दिन में 28.50 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

सोमवार तक प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 5,19,49,214 खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government targets to vaccinate 32.9 lakh people on PM Modi's birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे