MP में आचार संहिता के नाम पर अधिकारी कर रहे मनमानी, BJP ने की EC से शिकायत

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 11, 2018 05:13 AM2018-10-11T05:13:08+5:302018-10-11T05:13:08+5:30

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव आयोग संबंधित विषयक के प्रदेश संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट कर प्रदेश के कई स्थानों में आदर्श आचार संहिता के नाम पर अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी संबंधी शिकायत की। 

mp election: bjp Complaint against officers in election commission | MP में आचार संहिता के नाम पर अधिकारी कर रहे मनमानी, BJP ने की EC से शिकायत

MP में आचार संहिता के नाम पर अधिकारी कर रहे मनमानी, BJP ने की EC से शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के नाम पर अधिकारियों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। शिकायत के साथ ही पार्टी की ओर से अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे मनमाने निर्देश और उन निर्देशों के दुरुपयोग से संबंधित कई उदाहरण भी आयोग को बताए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर संबल योजना के कार्ड वापस बुलाने की कांग्रेस की मांग को निरस्त किए जाने की मांग भी की है।

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव आयोग संबंधित विषयक के प्रदेश संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट कर प्रदेश के कई स्थानों में आदर्श आचार संहिता के नाम पर अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी संबंधी शिकायत की। 

लोढ़ा ने शिकायती पत्र में कहा है कि परंपरागत रूप से धारा 144 निर्वाचन फार्म भरे जाने के दिन से लागू होती है, लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 लगा दी गई है। लोढ़ा ने कहा है कि देश में कहीं भी चुनाव के कारण नगरीय परिवहन सेवा की बसों में बुजुर्ग नागरिकों और विद्यार्थियों को दिए जाने वाले रियायती पास की सुविधा बंद नहीं की जाती, लेकिन राजधानी भोपाल में आचार संहिता के नाम पर ऐसा किया जा रहा है। 

लोढ़ा ने अधिकारियों की मनमानी का उदाहरण देते हुए लिखा है कि पन्ना जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पट्टिकाओं तथा प्रधानमंत्री आवास की पट्टिकाओं को भी आचार संहिता के नाम पर काला किया जा रहा है, जो नियमों की अवहेलना है। वहीं, बड़वानी में निजी वाहनों पर लगे भाजपा के झंडे-बैनर एवं दीवारों पर लिखे गए नारों को प्रशासन द्वारा मिटाया और हटाया जा रहा है। पत्र में लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में आयोग द्वारा निर्देश जारी किए जाएं, ताकि प्रदेश में भय का वातावरण निर्मित न हो।

Web Title: mp election: bjp Complaint against officers in election commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे