MP चुनावः चुनाव आयोग ने EVM की कड़ी सुरक्षा रखने के दिए निर्देश

By भाषा | Published: December 5, 2018 08:13 PM2018-12-05T20:13:34+5:302018-12-05T20:13:34+5:30

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने एक दिसंबर को आयोग के समक्ष ईवीएम के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाये थे। तन्खा ने राज्य के सागर जिले में मतदान के दो दिन बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रॉग रूम में जमा कराने की शिकायत की थी।

MP Election 2018: Election commission directs to Administration for EVM security | MP चुनावः चुनाव आयोग ने EVM की कड़ी सुरक्षा रखने के दिए निर्देश

MP चुनावः चुनाव आयोग ने EVM की कड़ी सुरक्षा रखने के दिए निर्देश

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करते हुये सख्त निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। राज्य में गत 28 नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ियों की कांग्रेस की शिकायत के जवाब में आयोग ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंकाओं को निराधार बताते हुये कहा कि सीईओ को स्ट्रांग रूम की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने एक दिसंबर को आयोग के समक्ष ईवीएम के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाये थे। तन्खा ने राज्य के सागर जिले में मतदान के दो दिन बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रॉग रूम में जमा कराने की शिकायत की थी।

आयोग ने मंगलवार को इस मामले में राज्य निर्वाचन कार्यालय की जांच के आधार पर तन्खा को भेजे जवाब में स्वीकार किया कि सागर के जिला कोषागार में तीस नवंबर को स्थानीय नगर निकाय के चार वाहनों (जिनमें से एक वाहन बिना नंबर प्लेट का था) से 118 मशीनें (50 बैलिट यूनिट, 26 कंट्रोल यूनिट और 42 वीवीपीएटी) जमा करायी गयी थीं। आयोग ने स्पष्ट किया कि इसकी शिकायत करने वाले खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार और अन्य प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन मशीनों का परीक्षण किया गया।

जांच में पाया गया कि ये अतिरिक्त संख्या में रखी जाने वाली मशीनें थी। इनका मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। आयोग ने बताया कि इन मशीनों को देर से कोषागार में जमा कराने के लिये संबद्ध अधिकारी को एक दिसंबर को निलंबित कर दिया गया। साथ ही राज्य के सीईओ को सभी जिलों में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करते हुये निरंतर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Web Title: MP Election 2018: Election commission directs to Administration for EVM security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे