मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- रिलीज के पहले दिखाए वरना...

By पल्लवी कुमारी | Published: December 28, 2018 02:37 PM2018-12-28T14:37:21+5:302018-12-28T14:37:21+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ( The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही कांग्रेस और बीजेपी ने इस पर राजनीति शुरू कर दी है। 

MP Congress Syed Zafar says we strongly object to Accidental Prime Minister | मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- रिलीज के पहले दिखाए वरना...

मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- रिलीज के पहले दिखाए वरना...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ( The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही ये विवादों में आ गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही कांग्रेस और बीजेपी ने इस पर राजनीति शुरू कर दी है। 

मध्य प्रदेशकांग्रेस के नेता सैयद जफर ने 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने फिल्न के  निर्देशक को खत लिखा है। 


वहीं, कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा भी कि कांग्रेस फिल्म को बैन करने की तैयारी में लग गई है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को मध्यप्रदेश की कांग्रेस शासित कमलनाथ सरकार बैन कर सकती है।

कांग्रेस के नेता सैयद जफर ने कहा, हमें फिल्म के नाम और ट्रेलर में जो दिखाया गया है, उसपर कड़ी आपत्ति है। उन्होंने कहा है कि हम फिल्म को रिलीज के पहले देखना चाहते हैं और अगर फिल्म रिलीज से पहले नहीं दिखाया गया तो इसको रिलीज नहीं होने देंगे। 

ट्रेलर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दमदार रोल को पेश किया गया है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं।  फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' संजय बारू कि किताब पर आधारित है। फिल्म को विजय रत्नाकर डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Web Title: MP Congress Syed Zafar says we strongly object to Accidental Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे