अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस नेता का हमला, कहा- राहुल गांधी माफी मांगें, हमने किसानों के ऋण माफ नहीं किए

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 19, 2019 03:13 PM2019-09-19T15:13:09+5:302019-09-19T15:14:13+5:30

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का कहना है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। लक्ष्मण सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई तरह के आरोप लगाए।

MP: Congress Lakshman Singh slams party leadership and asks Rahul Gandhi to apologise to Farmers | अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस नेता का हमला, कहा- राहुल गांधी माफी मांगें, हमने किसानों के ऋण माफ नहीं किए

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला।लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसानों की ऋण माफी का वादा पूरा नहीं हो पाया।कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी से किसानों से मांफी मांगने तक की बात कह डाली। लक्ष्मण सिंह ने भोपाल में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''हम राज्य में किसानों की ऋण माफी के वादे को पूरा नहीं कर सके। राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए और उनसे स्पष्ट करना चाहिए कि कब तक उनकी कर्ज माफ किए जाएंगे। इससे उन किसानों तक अच्छा संदेश जाएगा जो गुस्से में हैं।''

बता दें कि लक्ष्मण सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई हैं। वह पांच बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। लक्ष्मण सिंह एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से भी सांसद रह चुके हैं। बीजेपी में रहने के बाद वह फिर से कांग्रेस में आ गए थे। 


लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा, ''पार्टी का नेतृत्व केवल कुछ चुनिंदा नेताओं से मिलता है। अगर इस तरह से यह जारी रहता है तो पता नहीं पार्टी के साथ क्या होगा। अगर पार्टी को मजबूत बनाना है तो नेतृत्व को अपने कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और इस तरह 2024 में कांग्रेस सत्ता में आने के काबिल बनेगी।''


बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान और कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी। राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कांग्रेस के किसानों की ऋण माफे के वादे को लेकर निशाना साधा जाता रहा है। वहीं, राज्य की कमलनाथ सरकार के लिए उनकी ही पार्टी की ओर से उठ रहे सवाल विपक्षी दलों को उस पर हमलावर होने के लिए मौका देने के लिए काफी होंगे।

Web Title: MP: Congress Lakshman Singh slams party leadership and asks Rahul Gandhi to apologise to Farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे