MP: CM शिवराज सिंह ने डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों की दी सख्त हिदायत, कहा- कोरोना को रोकने में बाधा बनने वालों पर होगी कार्रवाई

By अनुराग आनंद | Published: April 5, 2020 06:24 PM2020-04-05T18:24:06+5:302020-04-05T18:24:06+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 104 मामले सामने आए हैं।

MP: CM Shivraj Singh gave strict instructions to those who beat doctors, said - Action will be taken against those who obstruct the corona | MP: CM शिवराज सिंह ने डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों की दी सख्त हिदायत, कहा- कोरोना को रोकने में बाधा बनने वालों पर होगी कार्रवाई

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों को हम किसी भी तरह से नहीं बख्शेंगे।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 57 विदेश से आने वाले जामाती लोगों की पहचान की।

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में बाधा बनने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों को हम किसी भी तरह से नहीं बख्शेंगे। चौहान ने कहा कि हम ड्रोन का उपयोग करते हुए भी निगरानी करेंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी को भी मानव जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इसके साथ ही हमने 57 विदेशी जामातियों की पहचान की। वे टूरिस्ट वीजा पर भारत आए और फिर निजामुद्दीन के मरकज जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे सब इधर-उधर चले गए। इसलिए उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के देश भर में सर्वाधिक मामले मिले हैं। खबर लिखने तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 490 हो गई है। वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में अब तक 104 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा, बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

सुबह करीब नौ बजे तक अद्यतन आंकड़ों में मंत्रालय ने दो और लोगों की मौत की जानकारी दी। एक मौत कर्नाटक और दूसरी मौत तमिलनाडु में हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं।

कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में संक्रमण के सबसे अधिक 490 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 मामले हैं।

केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है। राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में मामले बढ़कर 144 हो गए हैं। गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। जम्मू-कश्मीर से 92 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।

Web Title: MP: CM Shivraj Singh gave strict instructions to those who beat doctors, said - Action will be taken against those who obstruct the corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे