मध्य प्रदेश: सीबीआई ने भाजपा विधायक पर 29 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, कई परिसरों पर छापा मारा

By विशाल कुमार | Published: October 23, 2021 03:50 PM2021-10-23T15:50:16+5:302021-10-23T15:57:27+5:30

शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 2013-18 तक पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रहे भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा पर 2014 से 2017 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा में 29.41 करोड़ रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है।

mp cbi-lodges-fir-against-bjp-mla-for-defrauding-a-bank-of-rs-29-crore conduct searches | मध्य प्रदेश: सीबीआई ने भाजपा विधायक पर 29 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, कई परिसरों पर छापा मारा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा. (फोटो: फेसबुक)

Highlightsसुरेंद्र पटवा भाजपा सरकार में 2013-18 तक पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रहे थे।2014 से 2017 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा में 29.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप.भोपाल और इंदौर स्थित परिसरों में तलाशी ली गई.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भोपाल के नजदीक भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा पर 2014 से 2017 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा में 29.41 करोड़ रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पटवा के परिसरों की बृहस्पतिवार को तलाशी भी ली।  अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला इंदौर में पटवा के कार शोरूम -पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड- के लिए बैंक से लिये गये 36 करोड़ रुपये के कर्ज से जुड़ा हुआ है।

सीबीआई ने कंपनी के निदेशक पटवा और एक अन्य निदेशक मोनिका पटवा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पटवा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के भतीजे हैं।

वह राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 2013-18 तक पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रहे थे।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आरोप है कि कर्जदार कंपनी ने 2014 और 2017 के बीच साजिश कर धोखाधड़ी की और बैंक ऑफ बड़ौदा से 29.41 करोड़ रुपये (लगभग) की ठगी की। 

उन्होंने बताया कि आरोपी के भोपाल और इंदौर स्थित परिसरों में तलाशी ली गई, जहां से संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पटवा ने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Web Title: mp cbi-lodges-fir-against-bjp-mla-for-defrauding-a-bank-of-rs-29-crore conduct searches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे