मप्र: पत्नी और बेटियों से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:47 PM2021-09-15T20:47:39+5:302021-09-15T20:47:39+5:30

MP: Case filed against Congress leader after video of beating wife and daughters surfaced | मप्र: पत्नी और बेटियों से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मप्र: पत्नी और बेटियों से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धार (मप्र), 15 सितंबर मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता के खिलाफ अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कथित तौर पर पिटाई करने का मामला दर्ज किया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अशोक मांझी कथित तौर पर एक महिला की पिटाई करते नजर आ रहा है जबकि दो लड़कियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मांझी प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य हैं।

धार के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मंगलवार को मांझी के खिलाफ शिकायत मिली थी और टांडा पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना का एक वीडियो बुधवार को प्राप्त हुआ है और इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जब अशोक मांझी से अलग रह रही उसकी पत्नी और दो बेटियां गुजारा भत्ता मांगने की बात करने उसके पास गई थीं।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने घटना की निंदा की और कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर मांझी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Case filed against Congress leader after video of beating wife and daughters surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे