MP Bypoll Exit Poll: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ ने लगाया सेंध, बची रही शिवराज सरकार

By अनुराग आनंद | Published: November 7, 2020 07:47 PM2020-11-07T19:47:56+5:302020-11-07T19:50:17+5:30

ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ‘महाराज’ के साथ-सिंधिया घराने की पूरी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

MP Bypoll Exit Poll: shivraj singh chauhan goverment is safe in madhya pradesh | MP Bypoll Exit Poll: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ ने लगाया सेंध, बची रही शिवराज सरकार

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

HighlightsMP के जिस दर्जन भर सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीत रही है, वहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के नेताओं की हार होने वाली है।भाजपा को मध्य प्रदेश उपचुनाव में 46% वोट मिलने की संभावना है। 

नई दिल्ली:मध्य प्रदेशउपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। लेकिन, इससे पहले एग्जिट पोल से साफ हो गया कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार खतरे से बाहर है।

एग्जिट पोल की मानें तो ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाने में कांग्रेस व कमलनाथ को सफलता जरूर मिली है, लेकिन शिवराज सरकार गिराने में कमलनाथ कामयाब नहीं हो पाए हैं। 

दरअसल, आजतक एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, MP उपचुनाव में 28 में से बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान है। 

इसके साथ ही एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में बताया गया है कि उपचुनाव में कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने की संभावना है। कांग्रेस को यहां 43% वोट मिलने की संभावना है। जबकि भाजपा को उपचुनाव में 46% वोट मिलने की संभावना है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश उपचुनाव में उम्मीदवारों के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। मार्च से प्रदेश की राजनीति के केंद्र में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की भविष्य की राजनीति का बहुत कुछ 10 नवंबर को आने वाले नतीजे तय करेंगे। ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ‘महाराज’ के साथ-सिंधिया घराने की पूरी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐसे में साफ है कि जिस दर्जन भर सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीत रही है, वहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के नेताओं की हार होने वाली है।

मध्यप्रदेश के इन 28 सीटों पर सिर्फ सिंधिया व शिवराज नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के एक दर्जन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें ज्यादातर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

Web Title: MP Bypoll Exit Poll: shivraj singh chauhan goverment is safe in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे