एमपी उपचुनावः बीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को भारत का सबसे बड़ा जयचंद कहा, अकेले ही घंटी बजाकर घूम रहे हैं कमलनाथ

By मुकेश मिश्रा | Published: October 16, 2020 06:51 PM2020-10-16T18:51:54+5:302020-10-16T18:52:23+5:30

मध्य प्रदेश उपचुनावः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि साधु क्या होता है और शैतान क्या होता है, यह बताने की जरूरत नहीं है. अपना स्वार्थ ना देखते हुए जनता और समाज के लिए काम करना ये साधु प्रवृत्ति है. शैतान लूटने का काम करता है. मप्र को (कांग्रेस) शैतानों ने बहुत लूटने का प्रयास किया है.

MP by-election bjp congress bd Sharma Digvijay Singh India's largest Jayachand Kamal Nath bell alone | एमपी उपचुनावः बीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को भारत का सबसे बड़ा जयचंद कहा, अकेले ही घंटी बजाकर घूम रहे हैं कमलनाथ

देश के लोग सेना को सलाम करते हैं और दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उन्हें इसका सबूत चाहिए.

Highlightsकांग्रेस की प्रदेश में जमीन खिसक गई है. जो दिग्विजय सरकार चला रहे थे, वे गायब हो गए हैं. दिग्विजय सिंह देश के सबसे बड़े जयचंद हैं. ऐसे जयचंदों को मप्र ही नहीं, देश की जनता जानती है.सांसद ज्योतिरादित्य सिन्धिया को राष्ट्र भक्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने  धारा 370 को देश के हित में बताया था.

इंदौरः उपचुनाव में जैस-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आती जा रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस भाजपा के नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सांवेर में कहा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देश का सबसे बड़ा जयचंद बताया और कमलनाथ के लिए कहा कि वे अकेले ही घंटी बजाकर घूम रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि साधु क्या होता है और शैतान क्या होता है, यह बताने की जरूरत नहीं है. अपना स्वार्थ ना देखते हुए जनता और समाज के लिए काम करना ये साधु प्रवृत्ति है. शैतान लूटने का काम करता है. मप्र को (कांग्रेस) शैतानों ने बहुत लूटने का प्रयास किया है.

अब कांग्रेस की प्रदेश में जमीन खिसक गई है. जो दिग्विजय सरकार चला रहे थे, वे गायब हो गए हैं. उनकी हालत ऐसी है कि वे जनता के बीच जा नहीं सकते. दिग्विजय सिंह देश के सबसे बड़े जयचंद हैं. ऐसे जयचंदों को मप्र ही नहीं, देश की जनता जानती है.

उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिन्धिया को राष्ट्र भक्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने  धारा 370 को देश के हित में बताया था. राम जन्मभूमि को लेकर कहा था कि यह हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. सीएए को लेकर जब पूरी कांग्रेस, जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल थे, झूठ मंडली ढपली बजा रही थी. उस समय सिंधिया ने कहा था सीएए कानून देश हित में है. उनके मन में राष्ट्रवाद का बीज तो शुरू से ही था. वे भाजपा के वरिष्ठ नेता है.

इसके साथ ही, उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती दी कि वह 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले उप चुनावों के प्रचार में 73 वर्षीय कांग्रेस नेता को उतार कर दिखाएं. शर्मा ने इंदौर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर में संवाददाताओं से कहा, "हमारे सैनिकों पर पाकिस्तान के लोगों के आक्रमण का जवाब देने के लिए (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ) हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत में जश्न मनता है, हमारे देश के लोग सेना को सलाम करते हैं और दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उन्हें इसका सबूत चाहिए." 

Web Title: MP by-election bjp congress bd Sharma Digvijay Singh India's largest Jayachand Kamal Nath bell alone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे