MP Board 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, कोई टॉपर नहीं, सभी पास

By विनीत कुमार | Published: July 29, 2021 12:10 PM2021-07-29T12:10:45+5:302021-07-29T13:11:00+5:30

MP Board 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

MP Board 12th Result 2021 declared how to check result, direct link and all details | MP Board 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, कोई टॉपर नहीं, सभी पास

मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे (फाइल फोटो)

HighlightsMPBSE ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, टॉपर लिस्ट की घोषणा नहीं की गईकोरोना महामारी के कारण इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी12वीं के नतीजे आंतरिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर जारी किए गए, असंतुष्ट छात्र बाद में फिर दे सकते हैं परीक्षा

MP Board 12th Result 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 12वीं की बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा गुरुवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन माध्यम से की गई। छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। हालांकि इस बार किसी टॉपर लिस्ट की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही सभी छात्रों को पास घोषित किया गया है।

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। कोरोना महामारी की वजह से इस बार राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। साथ ही 10वीं की परीक्षा भी नहीं हो सकी थी। 

ऐसे में 12वीं के नतीजे आंतरिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर जारी किए गए हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं के 10वीं और 11वीं में प्राप्त अंकों को भी 12वीं के अंकों की गणना में शामिल किया गया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 52 प्रतिशत स्टूडेंट प्रथम श्रेणी से जबकि 40 प्रतिशत दूसरी श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं, 7 प्रतिशत तृतीय श्रेणी से पास घोषित किए गए हैं।

MP Board 12th Result 2021: कैसे चेक करें 12वीं के रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट स्टूडेंट mpbse.nic.in सहित mpbse.mponline.gov.in या mpresults.nic.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य में 7 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।

अगर छात्र मिले अंक से असंतुष्ट है तो कोविड-19 महामारी की स्थिति खत्म होने के बाद उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसके लिए वे एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन इसे महामारी के कारण टाल दिया गया। बाद में इसे रद्द करने का फैसला किया गया।

पिछले साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 8.5 लाख स्टूडेंट बैठे थे और इसमें 68.81 प्रतिशत पास हुए थे। पिछले साल लड़कियों के पास का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा था। हालांकि दोनों के कुल पास प्रतिशत में कमी आई थी। एमपी बोर्ड की ओर से पहले ही 14 जुलाई, 2021 को 10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा चुकी है।

Web Title: MP Board 12th Result 2021 declared how to check result, direct link and all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे