मध्य प्रदेश: एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाया गया, पत्नी की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2020 01:08 PM2020-09-28T13:08:59+5:302020-09-28T13:11:03+5:30

मध्य प्रदेश: एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वे अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

MP ADG Purushottam Sharma relieved of his duties after video of him beating wife went viral | मध्य प्रदेश: एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाया गया, पत्नी की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

मध्य प्रदेश: एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाया गया (फोटो- एएनआई)

Highlightsपत्नी की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाया गयापुरुषोत्तम शर्मा की सफाई- ये घर में झगड़े का मामला है और कोई अपराध नहीं है

पत्नी की बेरहमी पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। पत्नी का आरोप है कि पुरुषोत्तम शर्मा का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था और पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी थी।

इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था और फिर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बहरहाल, इस मामले के सामने आने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने सफाई दी है कि ये घर का मामला है और कोई अपराध नहीं है।


मीडिया के सवालों पर पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, 'हमारी शादी के 32 साल हो गए हैं। साल 2008 में भी उन्होंने मेरे खिलाफ शिकायत की थी लेकिन बात ये है कि 2008 से वो मेरे घर में रह रही है। सभी सुविधाओं और मेरे खर्च पर विदेश की यात्राओं का आनंद ले रही हैं।'

पुरुषोत्तम ने साथ ही कहा, 'अगर मेरा स्वभाव अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का होता तो उन्हें पहले शिकायत करना चाहिए था। ये परिवार में झगड़े का मामला है। एक अपराध नहीं है। मैं हिंसक व्यक्ति नहीं हूं न ही कोई अपराधी हूं। ये मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे इन सब चीजों से गुजरना पड़ रहा है। मेरी पत्नी मुझे परेशान करती है और घर में कैमरे लगा रखे हैं।'

Purushottam Sharma Viral video: क्या है पूरा मामला

पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपनी पत्नी को पीट रहे हैं और साथ ही गालियां भी दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ शर्मा ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है। बेटे ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी की है। पार्थ शर्मा खुद एक आईआरएस अधिकारी हैं।

वैसे ये पहला अवसर नहीं है जब पुरुषोत्तम शर्मा इस तरह विवादों में आए हैं। पुरुषोत्तम शर्मा जब साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे, तब उनका नाम हनी ट्रैप में भी खूब उछला था। पुरुषोत्तम शर्मा का टकराव तब पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके सिंह से हुआ था। उन्होंने वीके सिंह पर कई आरोप लगाए।

इन अधिकारियों में तब टकराव इतना बढ़ गया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद कमलनाथ ने पुरुषोत्तम शर्मा का तबादला कर दिया था।

Web Title: MP ADG Purushottam Sharma relieved of his duties after video of him beating wife went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे