एमपी के विदिशा में 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, NDRF ने बचाने के लिए पैरेलल बनाया सुरंग

By अनिल शर्मा | Published: March 15, 2023 10:39 AM2023-03-15T10:39:00+5:302023-03-15T10:42:43+5:30

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बच्चे की मूवमेंट हो रही है। हमने अभी तक 34 फीट तक गड्ढा कर लिया है, जल्द ही बच्चे को बाहर निकाला जाएगा 

MP 8-year-old child fell into 60-feet-deep borewell in Vidisha NDRF built parallel tunnel | एमपी के विदिशा में 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, NDRF ने बचाने के लिए पैरेलल बनाया सुरंग

एमपी के विदिशा में 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, NDRF ने बचाने के लिए पैरेलल बनाया सुरंग

Highlights बच्चा 43 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। अभियान में  SDRF की 3 और NDRF की 1 टीमें लगाई गई हैं।समीर यादव ने कहा कि इस कार्य 1.5-2 घंटे लग सकते हैंः पुलिस अधिकारी

विदिशाः मध्य प्रदेश के विदिशा में एक 8 वर्षीय बच्चा 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिर गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा 43 फीट पर जाकर फंस गया है। विदिशा के सहायक पुलिस अधीक्षकर समीर यादव ने बताया कि NDRF की टीम ने ऑपरेशन को अपने हाथों में ले लिया है और अब वो इस पैरेलल की गहराई से बोरवेल की गहराई के बीच टनल बनाएगी।

समीर यादव ने कहा कि इस कार्य 1.5-2 घंटे लग सकते हैं। बच्चे को सुरक्षित निकालने के अभियान में  SDRF की 3 और NDRF की 1 टीमें लगाई गई हैं। बच्चा 43 फीट की गहराई पर फंसा है। समीर यादव ने कहा कि बच्चे को मॉनिटर किया जा रहा है,ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है लेकिन उससे बात नहीं हो पाई है और न ही खाना पहुंचाया है।

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बच्चे की मूवमेंट हो रही है। हमने अभी तक 34 फीट तक गड्ढा कर लिया है, जल्द ही बच्चे को बाहर निकाला जाएगा 

Web Title: MP 8-year-old child fell into 60-feet-deep borewell in Vidisha NDRF built parallel tunnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे