बड़ी खबर: नेपाल के रास्ते 50 कोरोना संक्रमितों को बिहार भेजने का प्लान, जालिम मुखिया रच रहा साजिश

By एस पी सिन्हा | Published: April 11, 2020 07:28 AM2020-04-11T07:28:55+5:302020-04-11T07:28:55+5:30

नेपाल में रहने जालिम मुखिया भारत में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रह रहा है. इस बात की जानकारी एसएसबी ने पश्चिम चंपारण के डीएम को दी है. पश्चिम चंपारण से नेपाल की सीमा लगती है.

Movement of 50 corona suspects from Nepal to India Infiltration by Corona suspects | बड़ी खबर: नेपाल के रास्ते 50 कोरोना संक्रमितों को बिहार भेजने का प्लान, जालिम मुखिया रच रहा साजिश

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा.बिहार में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित इलाका सिवान है, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा मामले आ चुके हैं

नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना संक्रमण फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के एक गोपनीय पत्र से यह खुलासा हुआ है कि नेपाल में बैठा दहशतगर्द बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलाने की घिनौनी साजिश रच रहा है. इसके बाद पश्चिम चंपारण के डीएम ने एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट किया है कि नेपाल के पारसा जिले का रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है. एसएसबी ने 3 अप्रैल 2020 को पत्र लिखकर पश्चिम चंपारण डीएम कुंदन कुमार को पूरी साजिश की जानकारी दी थी. एसएसबी की तरफ से अलर्ट जारी होने के बाद डीएम ने पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों को इसे लेकर अलर्ट मोड में रहने को कहा है.

डीएम ने अपने पत्र में आगाह करते हुए लिखा है कि 40 से 50 समुदाय विशेष के भारतीय नागरिकों के भारत आने की सूचना है. अनुरोध है कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जाए तथा किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ाई से निगरानी की जाए. एसएसबी के खुफिया इनपुट के मुताबिक बिहार से सटे नेपाल की सीमा का इस्तेमाल भारत में 50 कोरोना संक्रमित लोगों को लाने की तैयारी है. बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसएसबी ने यह नहीं कहा है कि नेपाल से लोग घुसपैठ कर के आए गए हैं. हमने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोपनीय पत्र में बकायादा कोरोना संदिग्धों के धर्म के बारे में भी जिक्र किया गया है. साथ ही योजना के मास्टर माइंड जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख किया गया है. इस शख्स पर भारत विरोधी काम करने का आरोप है.

कौन है जालिम मुखिया

जालिम मुखिया नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है .वह नेपाल-भारत से हथियार के अवैध सप्लाई और एफआईसीएन तस्करी में भी शामिल है. जानकारी के अनुसार जालिम मुखिया नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का सक्रिय सदस्य है. यह पहले माओवादी संगठन का भी सदस्य था.

Web Title: Movement of 50 corona suspects from Nepal to India Infiltration by Corona suspects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे