मां का आइडिया था 'लिटिल मफलरमैन', पिता ने कहा- बड़ा होकर केजरीवाल जैसा मेहनती और ईमानदार बने

By धीरज पाल | Published: February 16, 2020 05:20 PM2020-02-16T17:20:48+5:302020-02-16T17:20:48+5:30

11 फरवरी को नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर इस छोटू केजरीवाल का तस्वीर वायरल हुआ था। ऐसे में केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में यह आकर्षित का केंद्र रहा।

Mother's idea was 'Little Mufflerman says father grow up to be hardworking and honest like Kejriwal oath | मां का आइडिया था 'लिटिल मफलरमैन', पिता ने कहा- बड़ा होकर केजरीवाल जैसा मेहनती और ईमानदार बने

मां का आइडिया था 'लिटिल मफलरमैन', पिता ने कहा- बड़ा होकर केजरीवाल जैसा मेहनती और ईमानदार बने

Highlightsएक साल के बच्चे का नाम अय्यान तोमर है जिसे समारोह में खास आमंत्रित किया गया था। लोगों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई थी।

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में छोटू केजरीवाल यानी 'लिटिल मफलरमैन' ने खूब सुर्खियों में रहा। इस एक साल के बच्चे का नाम अय्यान तोमर है जिसे समारोह में खास आमंत्रित किया गया था। यहां मौजूद उनके पिता ने बताया कि इसके पीछे अय्यान के मां का आइडिया था।

उन्होंने कहा कि इस उम्र में, वह सिर्फ अपने पोशाक की नकल कर सकता है लेकिन जैसे-जैसे वह बढ़ता है, हम कोशिश करेंगे कि वह अरविंद केजरीवाल जैसा ईमानदार और मेहनती व्यक्ति बने। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को केजरीवाल सर और उनकी नीतियां पसंद हैं।


दरअसल, 11 फरवरी को नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर इस छोटू केजरीवाल का तस्वीर वायरल हुआ था। ऐसे में केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में यह आकर्षित का केंद्र रहा। लोगों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई थी।  


तस्वीर में एक बच्चा आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए हुए और मफलर लपेटे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह दिखता नजर आया। अरविंद केजरीवाल को मफलरमैन का दर्जा प्राप्त है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मफलरमैन कहा जाता है। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की तरह मफलर पहने छोटे से लड़के का फोटो ट्वीट किया। लिखा, 'मफलरमैन' और साथ में स्माइली इमेज लगाई। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचंड जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (16 फरवरी) को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपद ग्रहण की है। उनके अलावा अन्य छह मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वही, केजरीवाल की सरकार में किसी भी महिला विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। इस बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में आठ महिला उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है, जिसमें आतिशी, राखी बिड़लान, राज कुमारी ढिल्लन, प्रीति तोमर, धनवती चंदेला, प्रमिला टोकस, भावना गौर और बंदना कुमारी शामिल हैं। खास बात यह है कि AAP के चुनाव अभियान में महिलाओं को तबज्जो दी और उनको मुफ्त बस की सवारी, सुरक्षा आदि जैसे मुद्दों को जोर-शोर से भुनाया।

Web Title: Mother's idea was 'Little Mufflerman says father grow up to be hardworking and honest like Kejriwal oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे