सेलुलर जेल भेजे गए 585 क्रांतिकारियों में सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे : पटेल

By भाषा | Published: July 9, 2019 03:21 PM2019-07-09T15:21:27+5:302019-07-09T15:21:27+5:30

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पोर्ट ब्लेयर स्थित अंडमान और निकोबार प्रशासन के कला एवं संस्कृति निदेशालय के हवाले से मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

Most of the 585 revolutionaries sent to cellular jails were of revolutionary integrated Bengal: Patel | सेलुलर जेल भेजे गए 585 क्रांतिकारियों में सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे : पटेल

इनके अलावा 27 क्रांतिकारी हिमाचल प्रदेश, उत्तर पश्चिम सीमा, तमिलनाडु आदि राज्यों के थे।

Highlightsउपलब्ध अभिलेखों के अनुसार, 1909 से 1938 के दौरान 585 क्रांतिकारियों को सेलुलर जेल भेजा गया था। 585 क्रांतिकारियों में 95 पंजाब के, तीन महाराष्ट्र के, 17 बिहार के, 18 उत्तर प्रदेश के थे।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1909 से 1938 तक सेलुलर जेल भेजे गए 585 क्रांतिकारियों में सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पोर्ट ब्लेयर स्थित अंडमान और निकोबार प्रशासन के कला एवं संस्कृति निदेशालय के हवाले से मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया ‘‘निदेशालय ने बताया है कि उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार, 1909 से 1938 के दौरान 585 क्रांतिकारियों को सेलुलर जेल भेजा गया था। इनमें से सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे।’’ उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 585 क्रांतिकारियों में 95 पंजाब के, तीन महाराष्ट्र के, 17 बिहार के, 18 उत्तर प्रदेश के, 14 केरल के, आठ आंध्र प्रदेश के और पांच क्रांतिकारी ओडिशा के थे। इनके अलावा 27 क्रांतिकारी हिमाचल प्रदेश, उत्तर पश्चिम सीमा, तमिलनाडु आदि राज्यों के थे। 

Web Title: Most of the 585 revolutionaries sent to cellular jails were of revolutionary integrated Bengal: Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे