उत्तर भारत में कोरोना वायरस के ब्रिटिश वेरिएंट का प्रकोप, महाराष्ट्र सहित गुजरात और कर्नाटक में 'डबल म्यूटेंट’ ने मचाई है तबाही

By भाषा | Published: May 6, 2021 06:30 PM2021-05-06T18:30:43+5:302021-05-06T19:41:53+5:30

कोरोना की चपेट में इन दिनों पूरा देश है। ऐसे में वायरस को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। देश के किस हिस्सें वायरस का कौन का स्वरूप ज्यादा एक्टिव है, इसे लेकर जानकारी सामने आई है।

Most infected with British form of North India virus, havoc of 'double mutants' in west | उत्तर भारत में कोरोना वायरस के ब्रिटिश वेरिएंट का प्रकोप, महाराष्ट्र सहित गुजरात और कर्नाटक में 'डबल म्यूटेंट’ ने मचाई है तबाही

कोरोना का भारत पर कहर (फाइल फोटो)

Highlights10 शीर्ष सरकारी प्रयोगशालायें दिसंबर से कर रही हैं कोरोना वायरस का जीनोम पर रिसर्चभारत में अब तक अब तक कोरोना वायरस के 18,053 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया हैहाल में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का मुख्य रूप से प्रभाव तेलंगाना और दिल्ली में देखने को मिला है

नयी दिल्ली: उत्तर भारत में इस समय सबसे अधिक लोग वायरस के ब्रिटिश संस्करण से संक्रमित हैं जबकि महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में वायरस का ‘डबल म्यूटेंट’ प्रकार (वायरस की आनुवांशिकी में दोहरा बदलाव) कहर बरपा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह ने दी है।

सिंह ने यह भी कहा कि सार्स कोव-2 वायरस के बी1.1.7 प्रकार (ब्रिटिश प्रकार) से देश में संक्रमित होने वाले लोगों के अनुपात में गत एक महीने में 50 प्रतिशत की कमी आई है।

सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब (482 नमूने), दिल्ली (516 नमूने) सहित उत्तर भारत में वायरस का ब्रिटिश संस्करण प्रमुखता से लोगों को संक्रमित कर रहा है जिसके बाद उसका असर तेलंगाना (192 नमूने), महाराष्ट्र (83) और कर्नाटक (82) में देखा गया।

उन्होंने बताया कि 10 शीर्ष सरकारी प्रयोगशालायें एवं संस्थान गत साल दिसंबर से ही कोरोना वायरस का जीनोम अनुक्रमण कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि अबतक 18,053 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया है।

उन्होंने बताया कि जीनोम अनुक्रमण से जुड़ी जानकारी राज्यों से फरवरी में दो बार और मार्च-अप्रैल में चार-चार बार साझा की गई।

उन्होंने बताया कि डबल म्यूटेंट जिसे बी.1.617 के नाम से भी जाना जाता है प्रमुख रूप से महाराष्ट्र (721 नमूने), पश्चिम बंगाल (124), दिल्ली (107) और गुजरात (102) को प्रभावित कर रहा है।

सिंह ने बताया कि वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का मुख्य रूप से प्रभाव तेलंगाना और दिल्ली में देखने को मिला। इसे जिसे बी.1.315 के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ब्राजीलियाई प्रकार केवल महाराष्ट्र में मिला और उसका अनुपात नगण्य है।

Web Title: Most infected with British form of North India virus, havoc of 'double mutants' in west

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे