मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा, एक झलक पाने को उमड़ी भारी भीड़

By भाषा | Published: June 18, 2019 05:10 PM2019-06-18T17:10:24+5:302019-06-18T17:10:24+5:30

शहीद मेजर केतन शर्मा को सेना के जवानों ने सलामी दी। सूरजकुंड पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के अफसरों ने शहीद केतन शर्मा के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा भी शहीद के घर पहुंचे।

Mortal remains of Army Major Ketan Sharma reach his residence in Meerut. He lost his life in Anantnag encounter yesterday. | मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा, एक झलक पाने को उमड़ी भारी भीड़

शहीद मेजर के पिता रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले ही 27 मई को वह अवकाश से ड्यूटी पर लौटे थे।

Highlightsशहीद मेजर केतन शर्मा मेरठ के श्रद्धापुरी फेज-2 निवासी थे। वह परिवार में इकलौते पुत्र थे। उनकी एक बहन है।मेजर की शादी 2012 में हुई थी। उनकी पांच वर्ष की एक बेटी है।

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंच गया है। इस दौरान शहीद मेजर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं, शहीद मेजर केतन शर्मा को सेना के जवानों ने सलामी दी। सूरजकुंड पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के अफसरों ने शहीद केतन शर्मा के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा भी शहीद के घर पहुंचे।


गौरतलब है कि अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। 19 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था।

इस दौरान सोमवार तड़के आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे। शहीद मेजर केतन शर्मा मेरठ के श्रद्धापुरी फेज-2 निवासी थे। वह परिवार में इकलौते पुत्र थे। उनकी एक बहन है। मेजर की शादी 2012 में हुई थी। उनकी पांच वर्ष की एक बेटी है।


शहीद मेजर के पिता रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले ही 27 मई को वह अवकाश से ड्यूटी पर लौटे थे। वहीं, सोमवार शाम को भी डीएम अनिल ढींगरा, भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और शहर के गणमान्य लोग शहीद के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। 

Web Title: Mortal remains of Army Major Ketan Sharma reach his residence in Meerut. He lost his life in Anantnag encounter yesterday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे